बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड चंदेरिया “शिक्षा भूषण” सम्मान से सम्मानित

चित्तौड़गढ। बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड की चंदेरिया ईकाई कोे राज्य स्तरीय 28वें भामाशाह सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान जिसमें गुणवत्तापुर्ण शिक्षण, आधारभूत विकास व सहयोग हेतु राजस्थान सरकार द्वारा राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान “शिक्षा भूषण” प्रदान किया गया। यह पुरस्कार उदयपुर के विवेकानन्द सभागार में मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री मदन दिलावर एंव जनजाति विकास विभाग मंत्री बाबूलाल खराड़ी, शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव कृष्ण कुणाल द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड चंदेरिया के प्रतिनिधि सिनियर मैनेजर रंजीत कुमार प्रसाद एवं सहायक प्रंबधक पुप्पांजली यादव ने शिक्षा भूषण सम्मान प्राप्त किया। युनिट हेड देवेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में यह पुरस्कार जीता। इस अवसर पर उन्होने पूरी सीएसआर और बीसीएल टीम को बधाई देते हुए कहा कि बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड आस-पास के समुदाय और पूरे समाज के लिए गुणवत्तापुर्ण शिक्षा प्रदान करने में योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उल्लेखनीय है कि शिक्षा के क्षेत्र में किये गये उत्कृष्ठ कार्यों के लिये राज्य सरकार द्वारा बिरला कॉर्पोरेशन लिमिटेड को अब तक 03 बार राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह से सम्मानित किया जा चुका है, जिसमें लगातार तीसरी बार शिक्षा जगत के सर्वोच्च पुरस्कार ‘शिक्षा भूषण’ से राजस्थान सरकार ने कम्पनी का सम्मान किया।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

गो विज्ञान अनुसंधान एवं सामान्य ज्ञान परीक्षा में 250 विद्यार्थी ने लिया भाग

जागरूक जनता @गड़ामालानी. क्षेत्र के रामजी का गोल के...