Swati Maliwal Case: अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी उनके सारे नेताओं को गिरफ्तार करके आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है।
Swati Maliwal vs Bibhav Kumar: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने आज केंद्र की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी पर करारा हमला बोला है। सीएम केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पीएम मोदी आप जिस तरीके से हमारे नेताओं को गिरफ्तार कर रहे हो, हम आपको हमारे सभी नेताओं को गिरफ्तार करने की चुनौती देते हैं। केजरीवाल ने कहा कि हम कल सुबह 12 बजे दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय आएंगे, वहां उन्हें गिरफ्तार कर लें।
दरअसल, आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अरविंद केजरीवाल के PA वैभव कुमार पर आरोप लगाया है कि बिभव ने उनके साथ सीएम हाउस के अंदर मारपीट की, जिसके बाद दर्ज हुए केस के चलते आज दिल्ली पुलिस ने विभव कुमार को हिरासत में लिया, फिर कुछ देर बाद उनकी गिरफ्तारी की पुष्टि हुई। बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक हो गए हैं।
PM मोदी पर हमलावर केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज घोषणा की है कि वह रविवार को अपनी पार्टी के सभी बड़े नेताओं के साथ बीजेपी मुख्यालय जाएंगे। उन्होंने पीएम मोदी को चुनौती देते हुए कहा कि पीएम मोदी आप जिस तरह से हमारे नेताओं के पीछे पड़े हो, उसके चलते अब हम आपको चुनौती देते हैं कि आप कल हमारे नेताओं को गिरफ्तार कर लो।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले दिल्ली के काम से परेशान हो गए हैं। उन्होंने अपनी सरकार के काम गिनाते हुए कहा कि हमने दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक, स्कूल और मुफ्त इलाज का इंतजाम किया। केजरीवाल ने कहा कि मोदी दिल्ली के अस्पतालों और मोहल्ला क्लिनिकों के संचालन को रोकना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हमारा कसूर है कि हमने फ्री बिजली कर दी, ये नहीं चाहते कि लोगों को फ्री बिजली मिले।
हमारे सारे नेताओं को गिरफ्तार कर लो
प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम प्रधानमंत्री को बोलना चाहते हैं कि कल मैं 12:00 बजे अपने बड़े नेताओं के साथ बीजेपी मुख्यालय आ रहा हूं जिसको जेल में डालना चाहते हो डाल दो। गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस ने स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट और बदसलूकी केस में सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार को आज गिरफ्तार किया था।