रूस से दोस्‍ती पर जयशंकर का ऐसा जवाब, पाकिस्‍तानी करने लगे ‘भारत के चाणक्‍य’ को सलाम, कहा गांधी के बाद भारत में मोदी हैं

S Jaishankar Munich: भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर जो भी बयान देते हैं, वह सुर्खियां बन जाती है। उन्होंने म्यूनिख में एक बयान दिया, जो पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है। पाकिस्तान में भी अब उनकी तारीफ हो रही है। पाकिस्तानी भी कह रहे हैं कि विदेश मंत्री ऐसा ही होना चाहिए।

  • डॉ. जयशंकर का एक बयान इस समय चर्चा में है
  • पाकिस्तान में विदेश मंत्री एस जयशंकर की तारीफ हो रही है
  • पाकिस्तानी डॉ. जयशंकर की तारीफ करते नहीं थक रहे

इस्लामाबाद: भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर अपनी हाजिर जवाबी के लिए जाने जाते हैं। इस बार उन्होंने जर्मनी के म्यूनिख में एक बयान दिया है, जो सुर्खियों में आ गया। उनके इस बयान की चर्चा पाकिस्तान तक में हो रही है। पहले जान लेते हैं कि आखिर डॉ. जयशंकर ने क्या बयान दिया था? दरअसल विदेश मंत्री जयशंकर म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे थे, जो अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा पर चर्चा के लिए दुनिया का अग्रणी मंच है। यहां पर उनसे भारत के रूस से तेल खरीदने से जुड़ा सवाल पूछा गया।

इस फैसले के पक्ष में उन्होंने बयान दिया और कहा कि भारत स्मार्ट है। जहां डॉक्टर जयशंकर ने यह बातें कहीं वहां अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और जर्मन विदेश मामलों की मंत्री एनालेना बेयरबॉक भी थीं। डॉ. जयशंकर से पूछा गया था कि आखिर इंडिया हर गुट में क्यों जा रहा है? इस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘अगर मैं इतना स्मार्ट हूं तो आपको मेरी प्रशंसा करनी चाहिए। क्या यह दूसरों के लिए समस्या हो सकता है?’ उनके इस जवाब के पाकिस्तानी मुरीद हो गए हैं।

क्या बोले पाकिस्तानी?
पाकिस्तानी भारत के विदेश नीति की तारीफ कर रहे हैं। पाकिस्तानी यूट्यूबर सना अमजद ने कहा कि हमारी विदेश नीति आजाद नहीं है। पाकिस्तान के लोगों ने कहा, ‘डॉ जयशंकर पहले भी कहते रहे हैं कि हमारी मर्जी चाहे जहां से भी तेल खरीदें। लेकिन हमें अभी यही नहीं पता कि हमारी विदेश नीति क्या है। भारत की विदेश नीति 10-15 साल आगे की है।’ एक शख्स ने कहा, ‘लोग कहते हैं कि मोदी ने ऐसा कहा, मोदी ने वैसा कहा, लेकिन मोदी ने अपने देश के लिए बहुत अच्छा किया है। गांधी के बाद भारत में मोदी हैं।’

अमेरिका के सामने नहीं होती पाकिस्तान की हिम्मत
एक अन्य शख्स ने कहा, ‘पीएम मोदी अपने देश के लिए स्टैंड लेते हैं। उनकी विदेश नीति स्वतंत्र है। भारत काफी अच्छा कर रहा है।’ यह पूछे जाने पर कि पाकिस्तान ऐसे में क्या करता? इस पर एक शख्स ने कहा कि हमें यह यह सोचना चाहिए कि हम कब आजाद होंगे। अमेरिका को लेकर पाकिस्तानियों ने कहा कि हम उनसे डॉलर लेते हैं, जिस कारण हमारी हिम्मत नहीं पड़ती कि उनके सामने कुछ कह सकें। एक अन्य शख्स ने कहा कि भारत के नेता अपने देश के बारे में सोचते हैं। लेकिन हमारे नेता सिर्फ एक दूसरे को चोर कहते हैं।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...

Maharashtra Election Results Live: महाराष्ट्र में BJP+ ने विपक्ष को किया चारों खाने चित, फडणवीस बन सकते हैं CM

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकास अघाड़ी को...

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...