ताजेवाला हैड एमओयू से तीन जिलों को मिलेगा पानी


शेखावाटी की प्यास बुझाने वाले एमओयू पर मुख्यमंत्री का अभिनंदन तीन दशक पुरानी मांग पूरी होने से उत्साह का माहौल सीकर, चूरू और झुन्झुनूं से आए प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का व्यक्त किया आभार

जयपुर। ताजेवाला हैड वर्क्स से शेखावाटी क्षेत्र में यमुना का पानी लाने के लिए ऐतिहासिक एमओयू करने के दो दिन बाद मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा सोमवार को जयपुर पहुंचे। जयपुर हवाई अड्डे पर सीकर, चूरू एवं झुन्झुनूं जिलों से बड़ी संख्या में आए जनप्रतिनिधियों, किसानों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों तथा आमजन ने त्रिपक्षीय एमओयू करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

आभार प्रकट करने आए लोगों ने कहा कि शेखावाटी क्षेत्र के इन जिलों तक यमुना का पानी लाने की मांग करीब तीन दशक पुरानी थी। 1994 में हुए यमुना जल समझौते के बाद भी राजस्थान यमुना जल से वंचित था। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने सरकार बनते ही भारत सरकार और हरियाणा सरकार के साथ चर्चा एवं पत्र व्यवहार कर इस मुद्दे के समाधान के लिए पहल की। उनके प्रयासों से सरकार के कार्यकाल के पहले 2 माह में ही ताजेवाला हैड वर्क्स से पाइपलाइन बिछाकर पानी लाने के लिए एमओयू हुआ है।

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत, नगरीय विकास मंत्री श्री झाबर सिंह खर्रा, सांसद श्री सुमेधानंद सरस्वती, श्री राहुल कस्वां, श्री नरेन्द्र कुमार, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री सुभाष महरिया, पूर्व सांसद श्रीमती संतोष अहलावत, विधायक श्री गोरधन, श्री धर्मपाल तथा श्री विक्रम झाखल के अतिरिक्त यमुना जल हमारा हक आंदोलन समिति (शेखावाटी) तथा शेखावाटी परिवार समिति जयपुर के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में किसान एवं आमजन उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा, केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में गत 17 फरवरी को नई दिल्ली में एक त्रिपक्षीय एमओयू पर हस्ताक्षर हुए थे। केन्द्र सरकार, हरियाणा सरकार और राजस्थान सरकार के बीच हुए इस एमओयू के तहत ताजेवाला हैड से प्रवाह प्रणाली के क्रम में डीपीआर बनाने पर सहमति बनी। इस योजना के मूर्त रूप लेने के बाद राजस्थान को ताजेवाला हैड-वर्क्स से यमुना नदी का पानी मिल सकेगा और बारिश में व्यर्थ बह जाने वाले जल का भी समुचित उपयोग हो सकेगा।

सीएम को बताया राजस्थान का भागीरथ

ताजेवाला हैड वर्क्स का ऐतिहासिक एमओयू करने के बाद मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के सोमवार सुबह दिल्ली से रवाना होने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोगों का हुजूम जयपुर एयरपोर्ट के बाहर जमा होने लगा। मुख्यमंत्री को एयरपोर्ट से बाहर आता देख लोग उत्साहित होकर उनके स्वागत में नारे लगाने लगे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शर्मा का साफा और माला पहनाकर तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर भव्य स्वागत किया। महिलाओं ने भी लोकगीत गाकर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। लोगों ने अपने हाथों में राजस्थान के भागीरथ भजनलाल शर्मा लिखी तख्तियां ले रखी थीं।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने थामा बीजेपी का दामन,कहा… कांग्रेस में आदिवासियों को सम्मान नहीं मिला…

Mon Feb 19 , 2024
Mahendrajeet Singh Malviya News: राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। काफी अटकलों के बाद चार बार के विधायक और अशोक गहलोत के नेतृत्व… Mahendrajeet Singh Malviya News: राजस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। काफी अटकलों के […]

You May Like

Breaking News