पेपर आउट प्रकरण में सूचना देने वाले के ही खिलाफ मामला दर्ज

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हो रही अर्द्धवार्षिक परीक्षा के तहत बीते रविवार को कक्षा दसवीं की परीक्षा से पहले ही आउट हुए पेपर के मामले को लेकर महकमे के अधिकारी अब सूचना देने वालों को ही निशाना बना रहे हैं। बुधवार को विभाग की ओर से अज्ञात के खिलाफ थाने में दर्ज करवाए गए मामले में एक मीडियाकर्मी के मोबाइल नंबर दिए गए हैं।

चुरू. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हो रही अर्द्धवार्षिक परीक्षा के तहत बीते रविवार को कक्षा दसवीं की परीक्षा से पहले ही आउट हुए पेपर के मामले को लेकर महकमे के अधिकारी अब सूचना देने वालों को ही निशाना बना रहे हैं। बुधवार को विभाग की ओर से अज्ञात के खिलाफ थाने में दर्ज करवाए गए मामले में एक मीडियाकर्मी के मोबाइल नंबर दिए गए हैं। जिसने पेपर आउट होने की सूचना अधिकारियों को दी थी। शिक्षा विभाग की इस हरकत पर शहर के लोगों में रोष है। लोग महकमे की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि जिम्मेदार व्यक्ति ने पेपर आउट होने की लापरवाही को उजागर करने का प्रयास किया है।ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाना लोकतंत्र की हत्या करना है। उच्च अधिकारी सादुलपुर को ही टारगेट क्यों कर रहे हैं।

जबकि पेपर आउट होने के बाद विभाग की ओर से गठित टीम ने उच्च अधिकारियों के मौजूदगी में सोमवार देर रात तक पेपरों के लिफाफे की जांच की लेकिन पेपर सुरक्षित और सील बंद पाए गए। जिसके बाद सादुलपुर से मामला समाप्त हो गया था। लोगों का कहना था कि जरूरत तो जिले के सभी ब्लॉक स्तर पर जांच करने की थी । जबकि सोशल मीडिया पर पेपर आउट कैसे और कहा से हुआ आदि अनेक कमियों की जांच करने की बजाय जिम्मेदार अधिकारी दोष दूसरों पर मंढने का प्रयास कर रहे हैं। मामले की जांच होने के बाद भी स्थानीय ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को नोटिस देकर मामला दर्ज करवाने का दवाब बनाना पेपर आउट होने की कमियों को छिपाने का नाकाम प्रयास है।

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पर बनाया दबाव
पेपर आउट होने का मामला दर्ज करवाने के लिए उच्च अधिकारियों की ओर से ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को नोटिस जारी कर दबाव बनाया जा रहा है। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बब्लेश शर्मा ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा चूरू के आदेश की पालना में अज्ञात मोबाइल नबंरों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। थाना अधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि 17 दिसंबर को दोपहर 2 बजे उनके मोबाइल नंबर पर जारी व्हाट्सएप पर अज्ञात मोबाइल नंबर से कक्षा 10 के सामाजिक विज्ञान का प्रश्न पत्र प्राप्त हुआ।जिसके बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने तत्काल जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा चूरू को पेपर आउट होने की सूचना दी गई। दर्ज मामले में बताया की जिला कार्यालय की ओर से उनके द्वारा दी गई जानकारी की पुष्टि के लिए एक समिति का गठन कर सत्यता की जांच की गई एवं जानकारी के आधार पर उक्त आदेश अनुसार सामाजिक विज्ञान कक्षा 10 के 18 दिसंबर को होने वाले प्रश्न पत्र को स्थगित कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बड़ा सवाल संस्कृत विषय का पेपर कहां से हुआ आउट
शिक्षा विभाग ने दर्ज करवाए गए मामले में सामाजिक विज्ञान का पेपर आउट होने पर पेपर को स्थगित करने का उल्लेख किया है।मगर, 20 दिसंबर को संस्कृत विषय की परीक्षा को भी विभाग ने रद्द कर दिया था। दर्ज मामले में संस्कृत विषय के पेपर का हवाला नहीं दिया गया। जन चर्चा यह भी रही की संस्कृत विषय का पेपर कहां से आउट हुआ विभाग ने इस संबंध में कोई जांच नहीं की है। जबकि विभाग के अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि पेपरों के मिलान के बाद दोनों विषय के पेपरों को स्थगित किया गया था। अब बड़ा सवाल ये है कि अधिकारी यह नहीं बता रहे हैं कि संस्कृत विषय का पेपर कहां से आउट हुआ और किस थाने में इसका मामला दर्ज करवाया जाएगा।

जांच की सूचना दी थी उच्च अधिकारियों को
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बब्लेश शर्मा ने बताया कि सामाजिक विज्ञान तथा संस्कृत विषय का पेपर आउट होने के बाद गठित टीम की ओर से देर रात तक विभाग के मौजूद अधिकारियों गठित टीम सदस्यों ने जांच की थी। 109 स्कूलों में रखें पेपरों को मंगवाकर जांच की गई तथा कोई भी लिफाफा कटा फटा नहीं मिला। सभी सील बंद थे एवं पेपर भी सुरक्षित थे। इसके अलावा रिजर्व पेपरों के लिफाफों की भी जांच की गई। वह भी सही पाए गए तथा जांच की सूचना उच्च अधिकारियों को अवगत करवा कर बताया गया था कि सादुलपुर क्षेत्र से बाहर से कोई पेपर आऊट हो सकता है। उन्होंने बताया कि मामला दर्ज उच्च अधिकारियों की आदेशों की पालना में करवाया है।

विभागीय स्तर पर जांच की जा रही है। टीमें सभी ब्लॉक से मंगवाए गए पेपरों की जांच कर रही है। विभाग की ओर से मीडियाकर्मी को सहयोग करने के लिए कहा गया था। किसी मीडियाकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करवाया जाएगा।
जगवीरसिंह यादव, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, चूरू

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...