ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस के क्षेत्र  में बढ़ते कदम


  • अब स्टैंड अलोन सभी रेस्तरां हरित श्रेणी में शामिल
  • राजस्थान  प्रदूषण नियंत्रण मंडल  ने रेस्तरां (स्टैंडअलोन) के हरित श्रेणी वर्गीकरण  को किया संशोधित

जयपुर। राज्य में रेस्तरां जैसी सेवा क्षेत्र में इकाइयों को सुविधाजनक संचालन करने एवं ऐसी इकाइयों की स्थापना एवं संचालन को प्रोत्साहित करने  साथ ही ऐसे क्षेत्र में न्यूनतम प्रदूषण भार को देखते हुए राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा  रेस्तरां (स्टैंडअलोन) की श्रेणी को संशोधित किया गया है।

मुख्य पर्यावरण अभियंता श्री प्रेमालाल द्वारा जारी आदेशानुसार रेस्तरां (स्टैंडअलोन) के श्रेणी वर्गीकरण  के संशोधन के तहत  सभी स्टैंडअलोन रेस्तरां को अब  हरित श्रेणी में शामिल किया है . जबकि पूर्व में 25 सीट से अधिक वाले रेस्तरां नारंगी श्रेणी में वही 25 सीट से कम वाले रेस्तरां हरित श्रेणी के तहत आते थे।वहीं इस निर्णय से 5 करोड़ से अधिक पूंजी निवेश वाले रेस्तरां (स्टैंडअलोन) को अब 15 साल की अवधि के लिए एवं 5 करोड़ से कम पूंजी निवेश वाले रेस्तरां को मंडल से एक बार सम्मति दी जाएगी।

उक्त संशोधन से राज्य में  रेस्टॉरेंट सेवा के क्षेत्र में ईज ऑफ़ डूइंग बिसनेस के तहत प्रोत्साहन मिलेगा बल्कि हरित क्ष्रेणी में शामिल होने से प्रदूषण नियंत्रण मंडल तहत नियमों में भी शिथिलता मिलेगी।  


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

खेती किसानी को उन्नत एवं विकसित करने के लिए सात दिन में 100 दिन की कार्य योजना होगी तैयार - शासन सचिव, कृषि एवं उद्यानिकी

Thu Dec 21 , 2023
कृृषि एवं उद्यानिकी शासन सचिव डॉ पृृथ्वी ने कहा कि खेती किसानी में वर्तमान समय में आये परिवर्तनों को ध्यान में रखकर राज्य में कृृषि को उन्नत एवं विकसित किया जायेगा। इसके लिए विभाग 100 दिन की कार्य योजना बनाकर […]

You May Like

Breaking News