राजस्थान में भैरोंसिंह, वसुंधरा के बाद भजनलाल भाजपा के तीसरे सीएम, नेतृत्व का 25 साल बाद नया चेहरा

Rajasthan CM: राजस्थान सीएम की घोषणा के साथ ही रिकॉर्ड कायम हुआ। राजधानी जयपुर के सांगानेर से चुनाव जीते भजनलाल शर्मा को राजस्थान का सीएम बनाया है। राजस्थान में भजनलाल सीएम फेस के रूप में भाजपा का तीसरा चेहरा बनकर सामने आए है।

जयपुर। राजस्थान सीएम की घोषणा के साथ ही रिकॉर्ड कायम हुआ। राजधानी जयपुर के सांगानेर से चुनाव जीते भजनलाल शर्मा को राजस्थान का सीएम बनाया है। राजस्थान में भजनलाल सीएम फेस के रूप में भाजपा का तीसरा चेहरा बनकर सामने आए है। प्रदेश में भाजपा की एंट्री साल 1980 में हुई। बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री के रूप में साल 1990 में भैरोंसिंह शेखावत ने शपथ ली। हालांकि इससे पहले शेखावत साल 1977 में जनसंघ से सीएम बने। इनके बाद साल 2003 में वसुंधरा राजे ने सीएम की कमान संभाली। भजनलाल के रूप में 25 साल बाद नेतृत्व का नया चेहरा सामने आया है।

बीजेपी का पहला मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत रहे। वे धौलपुर—छबड़ा और बाली से चुनाव जीत कर सीएम की कुर्सी तक पहुंचे। इनके बाद वसुंधरा राजे ने सीएम की कमान संभाली। राजे 2003 और 2013 में मुख्यमंत्री बनी। वे झालावाड़ की झालरापाटन सीट से चुनाव जीतीं और सीएम बनी। अब भजनलाल शर्मा को राजस्थान का सीएम बनाया है। राजस्थान की राजनीति में पहली बार जयपुर शहर से जीते किसी विधायक को सीएम बनाया है।

बीजेपी ने सभी को चौंकाया
राजस्थान की राजनीति में पहली बार जयपुर को इतनी तव्वजों देकर बीजेपी ने सभी को चौंकाया भी है। सीएम बनाए गए भजनलाल शर्मा पहली बार चुनाव लड़े और सांगानेर से विधायक बने हैं। उन्होंने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48 हजार वोटों से हराया है। शर्मा संगठन में लंबे समय से सक्रिय हैं। वे अशोक परनामी के प्रदेशाध्यक्ष रहने के दौरान प्रदेश महामंत्री रहे। इसके बाद मदन लाल सैनी, सतीश पूनियां के कार्यकाल में भी प्रदेश महामंत्री रहे। भजन लाल शर्मा अभी भी प्रदेश महामंत्री के पद पर कार्यरत है।

जयपुर से पहली बार डिप्टी सीएम
पहली बार ही जयपुर शहर से चुनाव जीते विधायक को डिप्टी सीएम की कमान सौंपी गई है। बीजेपी ने विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीती दीया कुमारी को डिप्टी सीएम बनाया है। बड़ी बात यह है कि भजनलाल और दिया कुमारी का निवास भी जयपुर में ही है। वहीं जयपुर जिले से अलग होकर नया जिला बना दूदू से ही चुनाव जीते प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया गया है।

भाजपा के जयपुर से जीते इन दिग्गजों को नहीं मिली कमान
घनश्याम तिवाड़ी
भंवरलाल शर्मा
गिरधारी लाल भार्गव
कालीचरण सराफ
राजपाल सिंह शेखावत

अब तक इन ब्राह्मणों के हाथ कमान
हीरालाल शास्त्री — 1949
जयनारायण व्यास — 1951
टीकाराम पालीवाल — 1952
जयनारायण व्यास — 1952
हरिदेव जोशी — 1973 व 1985
भजनलाल — वर्तमान

कमला बेनीवाल डिप्टी सीएम, शाहपुरा क्षेत्र
1998 में गहलोत सरकार में कमला बेनीवाल को डिप्टी सीएम बनाया गया। उनका निर्वाचन क्षेत्र शाहपुरा रहा।

राज्य में अब तक के मुख्यमंत्री
हीरालाल शास्त्री — मनोनीत
सीएस वैंकटाचारी — आइसीएस अफसर
जयनारायण व्यास — किशनगढ़
टीकाराम पालीवाल — महवा
मोहनलाल सुखाड़िया — उदयपुर
बरकतुल्ला खां — तिजारा
हरिदेव जोशी — बांसवाड़ा
भैरोंसिंह शेखावत — छबड़ा, बाली
जगन्नाथ पहाड़िया — वैर
शिवचरण माथुर — मांडलगढ़
हीरालाल देवपुरा — कुंभलगढ़
अशोक गहलोत — सरदारपुरा
वसुंधरा राजे — झालरापाटन

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...