अमरीका तक पहुंचे भाटी की जीत के चर्चे, USA के सांसद ने लिखी बड़ी बात

MLA Ravindra Singh Bhati: राजस्थान विधानसभा चुनाव में बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने रविंद्र सिंह भाटी ने सभी ने चौंका दिया। वहीं भाटी की जीत के चर्चे अब अमरीका तक पहुंच गए हैं। दरअसल अमरीकी संसद (कांग्रेस) के सांसद थानेदार ने ईमेल कर भाटी को जीत की बधाई का पत्र भेजा है।

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने रविंद्र सिंह भाटी ने सभी ने चौंका दिया। वहीं भाटी की जीत के चर्चे अब अमरीका तक पहुंच गए हैं। दरअसल अमरीकी संसद (कांग्रेस) के सांसद थानेदार ने ईमेल कर भाटी को जीत की बधाई का पत्र भेजा है। इसमें लिखा गया है कि भाटी कम उम्र में शिव विधानसभा निर्वाचित विधायक बने है, जो युवाओं के लिए प्ररेणा हैं।

अमरीकी सांसद ने लिखा है कि भाटी का अटूट जुनून राष्ट्रीय दलों की संबद्धता को पार कर चमकता हुआ नजर आ रहा है। इस तरह युवाओं की लोकतंत्र के उत्सव में सक्रियता आधुनिकीकरण में योगदान के लिए प्रोत्साहित कर रही है। लिखा कि अमेरिकी संसद भाटी की सेवा के प्रति अटूट समर्पण के लिए सम्मानित करेगी। वहीं शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने एक्स पर ट्वीट कर अमेरिकी सांसद थानेदार का आभार व्यक्त किया है।

आपको बता दें कि रव‍िन्‍द्र स‍िंह भाटी छात्र नेता हैं और वह चुनावों से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे। जब पार्टी ने स्वरूप सिंह को टिकट दिया तो पार्टी में शाम‍िल होने के 9 द‍िन बाद ही उन्होंने बगावत कर दी और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा। रविंद्र सिंह भाटी जोधपुर स्थित जय नारायण विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हैं। साल 2019 में भाटी चाहते थे कि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की छात्र यूनिट अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से टिकट दिया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ऐसे में बाटी ने साल 2019 में निर्दलीय चुनाव लड़ा और 1294 वोटों से जीत गए। जोधपुर यूनिवर्सिटी में 57 साल बाद ऐसा देखने को मिला जब किसी निर्दलीय प्रत्याशी ने छात्रसंघ का चुनाव जीता। बता दें कि बिना किसी राजनीतिक सहारे भाटी ने अपना नाम छात्र संघ में बनाया।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जसोल Dham में Somnath ज्योतिर्लिंग के पावन अंश के दिव्य दर्शन

सनातन आस्था, आध्यात्मिक चेतना एवं सांस्कृतिक वैभव का ऐतिहासिक...

माउंट abu की पर्वतीय वादियों से शुरू हुआ aravli बचाओ अभियान

कांग्रेस के निर्मल चौधरी सहित कद्दावर नेता संयम लोढ़ा...

गुजरात के 35 B N एन सी सी यूनिट का पर्वतारोहण शिविर प्रारम्भ

माउंट आबू @ जागरूक जनता। माउंट आबू के स्वामी...

Jagruk Janta Hindi News Paper 24 December 2025

Jagruk Janta 24 December 2025Download