संजय राउत के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज, PM मोदी के खिलाफ ‘सामना’ में आपत्तिजनक लेख लिखने का आरोप


मुंबई. शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता संजय राउत की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। राज्यसभा सांसद राउत के खिलाफ महाराष्ट्र के यवतमाल में देशद्रोह और अन्य आरोपों के तहत केस दर्ज किया गया है। संजय राउत पर शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र ‘सामना’ (Saamana Editorial) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक आर्टिकल लिखने का आरोप है।

क्या अमित शाह पर भी होगा केस- संजय राउत
‘सामना’ में पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक लेख के लिए अपने खिलाफ दर्ज मामले पर उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा, “हम पीएम नरेंद्र मोदी का सम्मान करते हैं… अमित शाह ने कुछ दिन पहले पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू पर टिप्पणी की थी, क्या उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा? हमारे देश में लोकतंत्र है और कई नेता बयान देते हैं।“

नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए राउत ने कहा, “अगर लोग ऐसे ही केस दर्ज करवाएंगे तो फिर उन्हें यह कहने का अधिकार नहीं है कि उन्होंने आपातकाल के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।” राउत ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक हैं।
मालूम हो कि के बीजेपी के यवतमाल जिला समन्वयक नितिन भुटाडा ने राउत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी, जिसके आधार पर यवतमाल पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बीजेपी नेता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि संजय राउत ने 11 दिसंबर को ‘सामना’ में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक आर्टिकल लिखा था। इसलिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए।

क्या है आरोप?
पुलिस ने बताया कि सोमवार को यवतमाल के उमरखेड़ थाने में संजय राउत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 124 (ए) (देशद्रोह), 153 (ए) (धर्म, जाति, जन्म स्थल, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 505 (2) (समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा या द्वेष पैदा करने या बढ़ावा देने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

‘हम डरेंगे नहीं’
संजय राउत के खिलाफ मामला दर्ज करने पर शिवसेना (उद्धव गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “सरकार इतनी तानाशाही हो गई है कि कोई भी इनके खिलाफ बोले तो उन पर केस दर्ज़ कर दिया जाता है। कोई भी इनके खिलाफ मुद्दे उठाए तो उन्हें जेल में डाल दिया जाता है। ईडी, सीबीआई, आईटी को हथियार बनाया जा रहा है। विपक्ष को चुप कराने काम किया जा रहा है। ‘सामना’ हमेशा से प्रखरता से बोलता आया है। ‘सामना’ का संपादकीय जनता को आईना दिखाने वाला है। सरकारों को आईना दिखाने वाला है, वे काम हम करते आए हैं और करते रहेंगे। ऐसी शिकायतों से हम डरने वाले नहीं हैं।”


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

अमरीका तक पहुंचे भाटी की जीत के चर्चे, USA के सांसद ने लिखी बड़ी बात

Tue Dec 12 , 2023
MLA Ravindra Singh Bhati: राजस्थान विधानसभा चुनाव में बाड़मेर जिले की शिव विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर विधायक बने रविंद्र सिंह भाटी ने सभी ने चौंका दिया। वहीं भाटी की जीत के चर्चे अब अमरीका तक पहुंच गए हैं। दरअसल […]

You May Like

Breaking News