5 राज्यों के विधानसभा चुनाव का श्री गणेश 7 नवम्बर को, राजस्थान में मतदान 23 को, जानिए कब होंगे चुनाव और कब आएगा रिजल्ट

केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोमवार 9 अक्टूबर दोपहर 12 बजे आकाशवाणी के रंगभवन ऑडिटोरियम में राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों की घोषणा की है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 एक चरण में होंगे। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 23 नवम्बर को होगा। 3 दिसंबर को राजस्थान चुनाव की मतगणना होगी। साथ 3 दिसम्बर को ही राजस्थान चुनाव का रिजल्ट आएगा। इसके साथ ही अन्य चार राज्यों के भी चुनाव रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।

जयपुर. केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोमवार 9 अक्टूबर दोपहर 12 बजे आकाशवाणी के रंगभवन ऑडिटोरियम में राजस्थान विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 एक चरण में होंगे। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 23 नवम्बर को होगा। 3 दिसंबर को राजस्थान चुनाव की मतगणना होगी। साथ 3 दिसम्बर को ही राजस्थान चुनाव का रिजल्ट आएगा। इसके साथ ही अन्य चार राज्यों के भी चुनाव रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव डेट के ऐलान के साथ ही राजस्थान में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। अप्रैल-मई 2024 में देश में लोकसभा चुनाव होंगे। पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लोकसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है। राजस्थान विधानसभा में 200 सीटें हैं। राजस्थान विधानसभा का टर्म 14 जनवरी 2024 को समाप्त हो रहा है।

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 की अहम बातें

  • राजस्थान में आचार संहिता लागू।
  • 30 अक्टूबर से नामिनेशन की प्रक्रिया।
  • 6 नवम्बर नामिनेशन दाखिल करने की अंतिम डेट।
  • 7 नवम्बर को नामांकन पत्रों की स्कूटनी होगी।
  • 9 नवम्बर को नामांकन पत्रों की वापसी।

राजस्थान में 5.26 करोड़ मतदाता चुनेंगे नई सरकार 2023
राजस्थान चुनाव 2023 में 5.26 करोड़ मतदाता नई सरकार चुनेंगे। इस बार 48 लाख 91 हजार 545 लाख वोटर्स बढ़े हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में 5 करोड़ 26 लाख 80 हजार 545 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 2 करोड़ 73 लाख 58 हजार 627 पुरुष, जबकि 2 करोड़ 51 लाख 79 हजार 422 महिला मतदाता हैं। ट्रांसजेंडर वोटर्स 606 हैं, वहीं पीवीटीजी (सहरिया आदिवासी) मतदाता 77,343 हैं।

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 का लेखा-जोखा
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 में कुल 2,294 उम्मीदवार मैदान में थे। राजस्थान में प्रति निर्वाचन क्षेत्र औसतन 11 प्रत्याशी मैदान में थे।मतदाताओं की संख्या 3,53,90,876 थी, इनमें 1,83,44,351 पुरुष, 1,70,46,450 महिलाएं और 75 थर्ड जेंडर्स शामिल थे।। पुरुषों का मतदान 73.49 फीसद, महिलाओं का 74.67 फीसद और कुल मतदान 74.06 फीसद रहा।

फ्लैशबैक- वर्ष 2018 का चुनाव कार्यक्रम
चुनाव की तारीख 7 दिसंबर 2018 थी और परिणाम 11 दिसंबर 2018 को घोषित किया गया था। आयोजन तारीख दिन

  • नामांकन की तिथि- 12 नवंबर 2018
  • नामांकन दाखिल की अंतिम तिथि- 19 नवंबर 2018
  • नामांकन जांच – 20 नवंबर 2018
  • उम्मीदवारी वापस लेने की अंतिम तिथि- 22 नवंबर 2018
  • मतदान की तिथि- 7 दिसंबर 2018 शुक्रवार
  • गिनती और परिणाम की तारीख – 11 दिसंबर 2018।

बीते 5 चुनावों में राजस्थान में इतने फीसदी हुए मतदान

1998 – 63 फीसद
2003 – 67 फीसद
2008 – 66 फीसद
2013 – 75 फीसद
2018 – 74 फीसद ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...