बच्चों की जन्मजात सहित सभी बीमारियों की होगी स्क्रीनिंग व उपचार
झुंझुनू। जिले में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जिले की विभिन्न सीएचसी पर 19 साल तक बच्चों की जन्मजात सहित सभी रोगों के इलाज व ऑपरेशन के लिए स्क्रीनिंग करने के लिए निशुल्क कैम्प 15 मार्च से डेंटल मोबाइल वेन के जरिये लगायें जाएँगे। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि इन शिविरों में मुख रोग सम्बंधित समस्याओं का इलाज हो सकेगा । उन्होंने 15 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुहाना, 16 को सीएचसी चिड़ावा, 17 को सीएचसी मलसीसर, 18 को सीएचसी बबाई, 19 को सीएचसी गुढ़ा, 22 को सीएचसी उदयपुर वाटी, 23 को सूरजगढ़, 24 को उप जिला अस्पताल नवलगढ़, 25 से 27 मार्च तक बीडीके जिला अस्पताल में शिविर आयोजित होंगे। नॉडल अधिकारी डॉ अनिल सोहु ने बताया कि यह शिविर विशेष रूप में दिल मे छेद होना, कटे हुए होट, हाथ पैरों का टेढ़ा मेढ़ा होने जैसी जन्मजात गम्भीर बीमारी सहित सभी बीमारियों से पीड़ित बच्चों का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों द्धारा किया जाएगा व रेफरल के लिए स्क्रीनिंग होगी है। कैम्प में बच्चों को निशुल्क चश्मे भी वितरित किए जाएंगे।
.
.
.