पत्रकार कॉलोनी में ‘प्रेम सत्संग भवन’ का उद्घाटन 17 को

विश्व के पंचम मूल जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की प्रचारिका सुश्री श्रीधरी जी की अध्यक्षता में संचालित ‘राधा गोविंद पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट , जयपुर ‘ द्वारा जनकल्याण के लिए एक नए बहुद्देशीय हॉल ‘ प्रेम सत्संग भवन ‘ का उद्घाटन 17 सितंबर 2023 को किया जा रहा है जो पत्रकार कॉलोनी में स्थित है ।

जयपुर . विश्व के पंचम मूल जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की प्रचारिका सुश्री श्रीधरी जी की अध्यक्षता में संचालित ‘राधा गोविंद पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट , जयपुर ‘ द्वारा जनकल्याण के लिए एक नए बहुद्देशीय हॉल ‘ प्रेम सत्संग भवन ‘ का उद्घाटन 17 सितंबर 2023 को किया जा रहा है जो पत्रकार कॉलोनी में स्थित है । इस हॉल से आदरणीया दीदी जो के निर्देशन में जनकल्याण के लिए सामाजिक व आध्यात्मिक गतिविधियाँ सम्पन्न की जायेंगी । सुश्री श्रीधरी जी सन् 2004 से जयपुर में भगवन्नाम प्रचार की सेवा में संलग्न हैं । उनकी अध्यक्षता में निर्मित राधा गोविंद पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट निरंतर जनकल्याण हेतु प्रयासरत है । इस कार्यक्रम में आकाश में गुब्बारे छोड़कर विश्व प्रेम के संदेश के साथ हॉल का उद्घाटन किया जाएगा तत्पश्चात् युगल सरकार व गुरुदेव की आरती , श्रीधरी दीदी द्वारा दिव्य प्रेम तत्त्व पर प्रवचन , संकीर्तन, साधकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम , भोग इत्यादि कार्यक्रम होंगें । इस कार्यक्रम के प्रमुख संचालक राधा गोविंद पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के सेक्रेटरी श्री शरद गुप्ता जी ने यह भी बताया की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजस्थान हाईकोर्ट के जज जस्टिस श्री बीरेंद्र कुमार जी सम्मिलित होंगें । अति विशिष्ट अतिथि के रूप में जयपुर पुलिस कमीश्नर श्री बीजू जॉर्ज जोसेफ जी का आगमन होगा । सम्मानित अतिथी ओके प्लस ग्रुप के चेयरमैन श्री ओमप्रकाश मोदी जी होंगें। इनके अलावा उद्घाटन समारोह में शहर के अन्य गणमान्य अथिति भी शामिल होंगे।
कार्यक्रम प्रातः 8.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित होगा, 2 बजे भोजन प्रसादी के बाद कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

.

.

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...