आज नहीं होगा कोविड टीकाकरण,101 साल की अन्नी देवी ने लगवाई कोविड वैक्सीन,2102 बुजुर्गों सहित 4373 का हुआ टीकाकरण

बीकानेर@जागरूक जनता। बुधवार को टीका लगवाने आई अन्नी देवी के आधार कार्ड पर जन्म दिनांक 1 जनवरी 1920 देखकर यूपीचसी नोखा का स्टाफ हैरान रह गया। 101 वर्षीय अन्नी देवी अपने पुत्र के साथ टीका लगवाने पहुंची थी। एएनएम विमला द्वारा उनका टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ ने उनका अभिनन्दन किया। पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर पर एक दिन में रिकॉर्ड 506 टीके लगे जिनमे 90 वर्ष से अधिक आयु की 8 महिलाएं शामिल रहीं।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप ने बताया कि बुजुर्ग लगातार जवानों से आगे चल रहे हैं। जिले भर में जहां स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, होमगार्ड, आरएसी, बीएसएफ के जवानों सहित समस्त फ्रण्टलाईनर्स को मिलाकर कुल 1,473 व्यक्तियों ने टीके लगवाए वहीं 60 या अधिक आयु के 2,102 बुजुर्ग टीकाकरण करवाने अस्पताल पहुंचे। जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देशानुसार बुधवार को शहर से लेकर गांव तक 6 निजी अस्पतालों सहित कुल 45 टीकाकरण केन्द्रों पर 50 सत्र लगाए गए थे। कुल 4,373 व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन दी गई। कोविशील्ड की 347 जबकि कोवेक्सीन की 55 वायल उपयोग की गई। आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 41 स्वास्थ्य कर्मियों को पहली डोज व 95 को दूसरी डोज दी गई। 50 फ्रंटलाइनर्स को पहली व 1,287 को दूसरी डोज दी गई। इसी प्रकार कोई गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 वर्ष से अधिक आयु के 798 व्यक्तियों के भी टीकाकरण की शुरुआत हुई। उन्होंने बताया कि गुरूवार को एमसीएचएन दिवस के चलते कोविड टीकाकरण नहीं होगा बल्कि स्वास्थ्य केन्द्रों-आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों व गर्भवतियों को 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण किया जाएगा। 

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...