महंत डां.नरेशपुरी महाराज के सानिध्य में मंगलवार 15 अगस्त को हरिद्वार में विशाल भंडारा का हुआ महा आयोजन

विशाल भंडारे में  प्रसिद्ध अखाड़ों के संत,महामंडलेश्वर और धर्म गुरु हुए शामिल

विशाल भंडारे में पंगत प्रसादी पाते साधु- संत

हजारों साधु संतों ने पाई भोजन पंगत प्रसादी, साधु संतों का वस्त्र दक्षिणा देकर किया सम्मान

संतो ने कहा मेहंदीपुर बालाजी के दरबार द्वारा विश्व भर में सनातन संस्कृति का पहुंचता संदेश

प्रदीप बोहरा
@ जागरूक जनता
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के अध्यक्ष व पीठाधीश्वर डॉ. महंत नरेशपुरी महाराज द्वारा विश्व शांति व मानव कल्याण के लिए महा पार्थेश्वर पूजा व भागवत अनुष्ठान का आयोजन हरिद्वार गंगा घाट पर  किया जा रहा है। इस उपलक्ष में महंत डॉ.नरेशपुरी महाराज ने हरिद्वार में साधु-संतों के लिए विशाल भंडारे का मंगलवार को आयोजन किया गया। इस विशाल भंडारे में हजारों की  तादाद में साधु संत पहुंचे । भंडारे का आयोजन हरिद्वार में स्थित दक्षप्रजापति मंदिर के कपिल भवन में किया गया। जहा साधु संतो को सम्मान पूर्वक शुद्ध देसी घी से बनी भोजन पंगत प्रसादी जमाई गई। साधु – संतो का  सम्मान कर वस्त्र व दक्षिणा भेट की गई। इस आयोजन  में सभी अखाड़ों के प्रसिद्ध संत,महामंडलेश्वर और धर्म गुरु भी शामिल हुए । जिनको  सम्मान पूर्वक  भोजन प्रसादी ग्रहण करवाई। मंहत ने सभी का तिलक लगाकर वस्त्र भेट कर सम्मान किया

आयोजन में अखाड़ों के प्रसिद्ध संत,महामंडलेश्वर और धर्म गुरु हुए शामिल

इस दौरान  निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी विशोकानंद भारती महाराज ने कहा है कि भारतीय सनातन संस्कृति को विश्व पटल पर प्रसारित करना संत महापुरुषों का मूल उद्देश्य है। सनातन संस्कृति अनादि काल से विश्व का मार्गदर्शन कर संपूर्ण जगत को एक नई दिशा प्रदान करती चली आ रही है। कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी की छावनी में घाटा मेहंदीपुर बालाजी पीठाधीश्वर डॉक्टर स्वामी नरेश पुरी महाराज के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत मूल पाठ के उपलक्ष्य में आयोजित संत सम्मेलन को संबोधित करते हुए स्वामी विशोकानंद भारती महाराज ने कहा कि स्वामी नरेश पुरी महाराज विद्वान, तपस्वी एवं ऊर्जावान संत हैं। जिनके द्वारा भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म के प्रचार प्रसार में अतुलनीय योगदान प्रदान किया जा रहा है जो कि युवा संतो के लिए प्रेरणादायी है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि संतों का कार्य समाज में सद्भाव का वातावरण बनाकर सन्मार्ग की प्रेरणा देना होता है। महापुरुष देश व समाज की रीढ़ होते हैं जिनके पदचिन्हों पर चलकर ही एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण होता है। सनातन धर्म शाश्वत है जिससे प्रभावित होकर विदेशी लोग भी भारतीय संस्कृति को अपना रहे हैं। डॉ. नरेश पुरी महाराज के नेतृत्व में मेहंदीपुर बालाजी के दरबार द्वारा विश्व भर में सनातन संस्कृति का संदेश पहुंचता है। और उनके द्वारा संचालित सेवा प्रकल्प मानव जाति को अनेक प्रकार से लाभान्वित कर रहे हैं। हम उनके उज्जवल भविष्य और दीर्घायु की कामना करते हैं।

आयोजन में आए साधु संतों ने कहा मेहंदीपुर बालाजी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष महंत डॉ नरेश पुरी महाराज जनकल्याण के लिए हमेशा अग्रणी रहे है। इन के सानिध्य में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, चिकित्सा क्षेत्र में,  बालिका विवाह सम्मेलन , बाढ़ पीड़ित,अग्नि पीढ़ी को सहयोग,कोरोना काल में मदद करना उनके द्वारा हर क्षेत्र में बढ़-चढ़कर योगदान दिए जाते  हैं। वही बालाजी धाम में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन वातानुकूलित  हॉल, बालाजी धाम आने वाले भक्तो को भंडारा प्रसादी वितरण, पेयजल व सुलभ शौचालय की विशेष व्यवस्था की हुई है। विश्व शांति व मानव कल्याण के लिए धार्मिक महा आयोजन समय -समय किए जाते हैं। यह किसी से छुपा नहीं है।

मेहंदीपुर बालाजी पीठाधीश्वर महंत डॉ नरेश पुरी महाराज

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के अध्यक्ष डॉक्टर  नरेश पुरी महाराज ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड हरिद्वार की पावन नगरी पर धार्मिक आयोजन में संतों का जो स्नेह उन्हें प्राप्त हुआ है। उसके वह सदैव आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि समाज सेवा करते हुए लोगों को उसका लाभ पहुंचाना और धर्म एवं संस्कृति को प्रत्येक मानव के हृदय में विराजमान करना ही उनके जीवन का मूल उद्देश्य है। वह अत्यंत सौभाग्यशाली है जो श्रावण मास में हरिद्वार के विद्वान संतों का सानिध्य उन्हें प्राप्त हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम में पधारे सभी संत महापुरुषों का फूल माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया ।

डॉ नरेश पुरी महाराज साधु संतों का सम्मान करते हुए

इस अवसर पर आवाहन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अरुण गिरी, महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद गिरि, स्वामी ऋषिश्वरानंद, महामंडलेश्वर स्वामी रामेश्वरानंद सरस्वती, महंत रघुवीर दास, महंत सूरज दास, महंत कौशलपुरी, महंत जमुना दास, स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी हरिहरानंद, महंत दिनेश दास, महंत गुरमीत सिंह, महंत बिहारी शरण, महंत गोविंद दास, महंत जसविंदर सिंह, महंत गंगा दास उदासीन, महंत श्याम प्रकाश, महंत विनोद महाराज, संत जगजीत सिंह सहित बड़ी संख्या में संत महंत और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Date:

1 COMMENT

  1. I am extremely inspired together with your writing abilities and also with the format in your blog. Is that this a paid topic or did you customize it your self? Either way keep up the nice high quality writing, it’s rare to look a nice blog like this one these days!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related