रांका हैं जब तक, होगा किसी का ना बाल बांका, इसी सोच के साथ एक हजार हेलमेट बांटकर दी जीवनरक्षा की सौगात,मनाया पूर्व सीएम राजे का जन्मदिवस

रांका हैं जब तक, होगा किसी का ना बाल बांका, इसी सोच पर एक हजार हेलमेट के साथ दी जीवनरक्षा की सौगात,मनाया पूर्व सीएम राजे का जन्मदिवस

बीकानेर@जागरूक जनता। रांका है जब तक, होगा किसी का ना बाल बांका… कुछ ऐसी ही नेक सोच के साथ नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष महावीर रांका ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का जन्मदिन सोमवार को हेलमेट वितरण व गौसेवा कर मनाया। पूर्व चैयरमेन रांका ने बताया कि रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट के माध्यम से एक हजार हेलमेट वितरित किए गए है ।

बाइक सवार को रोका, हेलमेट पहनाया
खास बात यह है कि यह हेलमेट कार्यकर्ताओं द्वारा रोड पर आते जाते बाइक सवार जिनके हेलमेट नहीं लगाया हुआ होता उन्हें रोक कर हेलमेट पहनाया जाता व वाहन चलाते समय हेलमेट लगाए रखने की सीख भी दी जाती। पूर्व चैयरमेन रांका ने बताया कि लोगों को चालान के भय से नहीं बल्कि जीवन की सुरक्षा को अहम मानते हुए हेलमेट पहनना चाहिए।

पहले भी होते रहे हैं सेवा कार्य
ट्रस्ट के पवन महनोत ने बताया कि ट्रस्ट के माध्यम से पूर्व चैयरमेन महावीर रांका द्वारा पूर्व सीएम राजे के जन्मदिन पर आटा-तेल वितरण किया जाता रहा है। इस बार कोरोना काल को देखते हुए हेलमेट वितरण किया गया है। हालांकि इससे पूर्व रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा जरुरतमंदो को राशन बैग, मास्क, सैनेटाईजर व पशुओं को हरा चारा व सब्जी तथा श्वानों को रोटियां बनाकर खिलाई गई। महनोत ने बताया कि विदित रहे पूर्व में भी रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 6000 हेलमेट वितरण पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के सान्निध्य में किया जा चुका है।

गौवंश को खिलाया गुड़-चारा
पूर्व सीएम राजे के जन्मदिन पर सोमवार सुबह भीनासर स्थित मुरलीमनोहर गौशाला में गौवंश को हरा चारा व गुड़ खिलाया गया। इस दौरान गणेश जाजड़ा, रामदयाल पंचारिया, शिवचन्द पडि़हार, रमेश सैनी, मानमल सोनी, मोहिता बोथरा कुलदीप यादव, प्रेम गहलोत, तोलचन्द जोशी, नरेन्द्र पाणेचा, लक्की पंवार, टेकचन्द यादव, पवन सुराणा, आनन्द सोनी, नेश भाटी, घनश्याम रामावत, राजेन्द्र व्यास, प्रहलाद पंचारिया, बबलू भाटी, विष्णु भगवान तंवर, ओम रामावत, ओम राजपुरोहित, आदर्श शर्मा, जितेन्द्र राजवी, धीरज पारीक, मनोज पड़िहार, सत्यनारायण गहलोत, भंवरलाल साहू आदि उपस्थित रहे।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...