देशनोक पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर आरोप,बीते दस दिनों से अवैध हिरासत में युवक,परिजनों ने एसपी से लगाई गुहार

देशनोक पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर आरोप,बीते दस दिनों से अवैध हिरासत में युवक,परिजनों ने एसपी से लगाई गुहार

-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। देशनोक पुलिस की कार्यशैली को लेकर गंभीर आरोप लगाते हुए परिवादी ने एसपी के आगे न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस पर आरोप है कि बीकानेर से भागे लड़का लड़की को सूरत से दस्तयाब कर 29 जुलाई को देशनोक थाने लाया गया था, ओर युवक के गिरफ्तार होने की जानकारी परिजनों को 1 अगस्त को दी गई। इससे भी बड़ी चोंकाने वाली बात यह है कि कल तक यानि 8 अगस्त उसे न्यायालय में पेश नही किया गया,जबकि हिरासत में लेने के 24 घण्टे के अंदर न्यायालय में पेश करना अनिवार्य है। देशनोक पुलिस ने इन सबको नजर अंदाज करते हुए युवक को बीते 10 दिनों से अवैध हिरासत में रख रखा है। ऐसा पीड़ित के भाई ने आरोप लगाते हुए लिखित में एसपी कार्यालय में परिवाद दिया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री, गृहमंत्री से लेकर मानवाधिकार आयोग, आईजी,डीसी बीकानेर तक इस प्रकरण में न्याय की गुहार लगाई गई है।

यह है मामला..
देशनोक थाने में बीती 13 जुलाई को लड़की भगाने के आरोप में सुजासर निवासी युवक मनोज के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसकी तफ्तीश करते हुए देशनोक पुलिस सूरत पहुंची और लड़की व लड़के को दस्तयाब कर 29 जुलाई को देशनोक थाने लेकर आई । ओर तीन दिन बाद युवक के परिजनों को सूचना दी, लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपी युवक को अवैध हिरासत में रख रखा है उसे किसी भी न्यायालय में पेश नही किया गया है।जबकि कानूनन गिरफ्तारी के 24 घण्टे के अंदर न्यायालय में पेश करना अनिवार्य है। पीड़ित के भाई शिव सिंह ने देशनोक पुलिस के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए एसपी को लिखित परिवाद दिया है। साथ ही संदेह जताया है कि जिस पुलिस अधिकारी ने सूरत से मनोज को गिरफ्तार किया शायद उसने जानबूझकर वंहा के सम्बंधित पुलिस थाना व न्यायालय को इत्तला नही दी हो, ऐसे में इसकी भी जांच की मांग पीड़ित के भाई ने की है। पीड़ित के भाई ने परिवाद में मांग की है कि अगर उसके भाई मनोज ने जुर्म किया है तो उसकी पहले जांच की जाए और अगर दोषी हो तो उसे कानूनन सजा दी जाए लेकिन अवैध तरीके से टॉर्चर नही किया जाए।

देशनोक पुलिस की बढ़ सकती है मुश्किलें!
इस मामले को देखकर प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि देशनोक पुलिस इस मामले में संदेह के घेरे में घिर चुकी है,क्योंकि दस दिनों से किसी को बिना न्यायालय में पेश किये थाने में हिरासत में रखना कानून का उल्लंघन करना है । ओर साथ ही मामला अब हाईप्रोफाइल तक पहुंच गया है। बड़ा सवाल यह है कि कानून के रखवाले जब कानून तोड़ेंगे तो उन पर क्या कार्यवाही होगी,यह देखने वाली बात होगी ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...