फिल्म सोरारई पोटरु, एयर डेक्कन के संस्थापक कैप्टन जी आर गोपीनाथ के जीवन से प्रेरित है। जिसके लिए सूर्या ने बेस्ट एक्टर और अपर्णा बालामुरली (Aparna Balamurali) ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता
मुंबई। शुक्रवार को 2020 के लिए घोषित 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में तमिल भाषा की ‘सोरारई पोटरु’ (Soorarai Pottru) का जलवा देखने को मिला। मुख्यतौर पर ‘सोरारई पोटरु’ ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किया। फिल्म सोरारई पोटरु, एयर डेक्कन के संस्थापक कैप्टन जी आर गोपीनाथ के जीवन से प्रेरित है। जिसके लिए सूर्या (Suriya) ने बेस्ट एक्टर और अपर्णा बालामुरली (Aparna Balamurali) ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।
18 साल की उम्र से शुरू किया करियर
इस जीत के साथ ही अपर्णा बालामुरली काफी चर्चा में आ गई हैं और सोशल मीडिया यूजर्स अपर्णा बालामुरली के बारे में अधिक से अधिक जानना चाह रहे हैं। अपर्णा का जन्म 11 सितंबर 1995 को केरल में हुआ था। अपर्णा की मां शोभा बालामुरली पेशे से एक वकील हैं और पापा केपी बालामुरली साउथ इंडियन सिनेमा इंडस्ट्री के जाने-माने म्यूजिक डायरेक्टर हैं। अपर्णा के फैन्स इस बात से वाकिफ हैं कि वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही एक सिंगर भी हैं। अपर्णा ने 18 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था।
2013 में किया डेब्यू
अपर्णा ने जयन सिवापुरम द्वारा निर्देशित मलयालम फिल्म ‘यथरा थुडारुन्नु’ (2013) से लक्ष्मी गोपालस्वामी के साथ डेब्यू किया था। इसके बाद 2015 में उनकी फिल्म ‘ओरु सेकंड क्लास यात्रा’ रिलीज हुई थी, हालांकि 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘महेशइंते प्रथिकाराम’ ने अपर्णा को फेम दिया। अपर्णा ने सिर्फ तमिल ही नहीं बल्कि मलयाली सिनेमा में भी काम किया है।
बतौर सिंगर भी जीता दिल
मलयाली सिनेमा के बाद अपर्णा ने तमिल सिनेमा में अपनी शुरुआत की। 2017 में ‘8 थोत्तक्कल’, अपर्ण की पहली तमिल फिल्म रही। इसके बाद वो ‘संडे हॉलिडे’ और ‘त्रिशिवापेरूर क्लीप्टम’ में आसिफ अली संग स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आईं। अपर्णा ने सिर्फ बतौर एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि ‘मौनंगल मिंडुमोरी’, ‘थेनल निलाविंते’ और ‘थान्थाने’ जैसे गानों से बतौर सिंगर भी दर्शकों का दिल जीता।
इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं अपर्णा बालामुरली
अपर्णा बालामुरली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अपर्णा बालामुरली के इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि वो खुद 1986 लोगों को फॉलो करती हैं। अपर्णा का आधिकारिक इंस्टा हैंडल @aparna.balamurali है। अपर्णा अभी तक कुल 276 पोस्ट कर चुकी हैं, वहीं अक्षय कुमार के साथ की तस्वीर को उन्होंने इंस्टा पर पिन करके रखा है। याद दिला दें कि फिल्म सोरारई पोटरु के हिंदी रीमेक में अक्षय कुमार नजर आएंगे। जानकारी के मुताबिक फिल्म में उनका नाम वीर होगा।