राजधानी जयपुर में 12 घंटे से जारी है बारिश का दौर:कई इलाकों में पानी भरा, ट्रैफिक जाम; 20 जिलों में तेज बरसात का अलर्ट


जयपुर। जयपुर में शुक्रवार शाम से स्टार्ट हुआ बारिश का दौर शनिवार सुबह भी जारी है। बीते 12 घंटे के दौरान राजधानी में करीब दो इंच तक बरसात हो चुकी है। वहीं मौसम केंद्र जयपुर ने आज सुबह जयपुर सहित 20 से अधिक जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया।

इससे पहले शुक्रवार को दोपहर बाद हुई करीब एक घंटे की बारिश में शहर पानी-पानी हो गया। सीकर रोड पर सबसे ज्यादा हालात खराब हो गए। यहां 40MM बारिश के बाद मुख्य रोड पर आधा फीट तक पानी भर गया। इस दौरान यहां गाड़ियां भरे पानी के बीच फंस गई और लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। बारिश के बाद विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, टोंक फाटक समेत कई जगहों पर पानी भरने के कारण देर रात तक ट्रैफिक जाम की समस्या बनी रही।

इस कारण कलेक्ट्रेट सर्किल, चिंकारा कैंटीन रोड, रेलवे स्टेशन समेत कई जगहों पर ट्रैफिक जाम हो गया। जिला कंट्रोल रूम से मिली रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर शहर में 40MM के अलावा दिल्ली बाइपास स्थित शाहपुरा में 50MM और जोबनेर में 21MM बरसात हुई।

जनपथ पर आधा घंटा ट्रैफिक जाम
इधर, जयपुर शहर के टोंक रोड, सहकार मार्ग, भवानी सिंह लेन, नारायण सिंह सर्किल, रामबाग, हवा सड़क समेत कई जगह बारिश थमने के बाद यातायात जाम हो गया। अम्बेडकर सर्किल पर जाम लगने से विधानसभा के सामने जनपथ पर 500 मीटर रोड पर गाड़ियों की लम्बी कतार लग गई। यही स्थिति टोंक फाटक, गोपालपुरा बाइपास और टोंक रोड पर बीटू बाइपास चौराहे की रही।

तेज बारिश हो सकती है
शनिवार सुबह मौसम केंद्र जयपुर ने शनिवार के लिए जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, नागौर, टोंक, अजमेर चूरू, सीकर, बूंदी, कोटा, बारां, जोधपुर, बीकानेर, पाली, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद में हल्की से लेकर तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पलक को यंग चैंज मेकर अवार्ड

Sat Jul 23 , 2022
उदयपुर। चाइल्ड एण्ड गर्ल्स राइट्स के क्षेत्र में अग्रणी प्लेन इण्डिया दिल्ली के द्वारा आयोजित पांवची प्लेन इण्डिया इम्पेक्ट अवार्ड्स (पीआईआईए) में नारायण सेवा संस्थान की निदेशक पलक अग्रवाल को ‘यंग चेंज मेकर’ अवार्ड से सम्मानित किया गया। समारोह में […]

You May Like

Breaking News