केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। युनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ होम्योपैथी,केकड़ी में विश्व में चल रहे युवामन्थन जी 20 “थीम – वसुधैव कुटुम्बकम्” “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” पर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.राजेश कुमार मीणा, सहआचार्य फार्मेसी, डॉ.कनुप्रिया सहायक आचार्य ऑर्गनन ऑफ मेडिसिन एंड फिलोसफी, डॉ.निर्मला शर्मा सहायक आचार्य स्त्री एवम् प्रसूति रोग, डॉ.स्वाति शर्मा सहायक आचार्य सर्जरी द्वारा की गई।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में डॉ.कनुप्रिया द्वारा वाय एम जी 20 के बारे में जानकारी दी गई। इसके उपरांत बी एच एम एस द्वितीय वर्ष की छात्राओं तन्वी शर्मा और मानसी कुमावत द्वारा वाय एम जी 20 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। डॉ.निर्मला शर्मा और डॉ.स्वाति शर्मा ने युवा एवं स्वास्थय विषय पर चर्चा की । कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ.पुनीत आर शाह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस अभियान के तहत होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी| कार्यक्रम में समस्त शैक्षणिक,अशैक्षणिक कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।
यूथ 20 (वाई20), जी20 युवा मंथन अभियान का हुआ शुभारंभ
Date: