प्रदीप बोहरा @जागरूक जनता
मेहंदीपुर बालाजी में गणेश चतुर्थी का महा पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया। बालाजी में गणेश चतुर्थी की धूम रही । मेहंदीपुर बालाजी के युवा गणेश भक्तों ने भगवान गणेश जी का पूजन कर डीजे के साथ शोभायात्रा निकालीl गणपति बप्पा मोरया के जयकारे से बालाजी धाम गुंजायमान हो गया । हर कोई भगवान गणेश जी की भक्ति में डूबा नजर आ रहा था। नीलकंठ महादेव मंदिर से डीजे के साथ शोभायात्रा निकली जिसमें बड़ी संख्या में गणेश भक्तों ने भाग लिया। नाचते गाते महिला व पुरुष भक्त यात्रा के साथ चल रहे थे। यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया ।यात्रा मुख्य बाजार बालाजी मंदिर होते हुए सिद्धि विनायक मंदिर बालाजी बाईपास पहुंचीl
गणेश जी महाराज की महा आरती
गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश जी की भव्य झांकी सजाई गई ।
गणेश जी महाराज को पंचामृत स्नान कराया सिंदूर व चांदी के वर्फ का चोला चढ़ाया गया।
भगवान की शोभायात्रा मंदिर पर पहुंचने पर 5:15 बजे सिद्धिविनायक मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित गोपेश शर्मा ने भगवान की महा आरती की। आरती में बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे ।आरती के पवित्र छिटे भक्तों को दिए ।
भगवान के लगाया लड्डू का भोग, भक्तो में किया वितरण
युवा गणेश भक्तों ने भगवान के 21 किलो लड्डू का भोग लगाया। 100 किलो फल भगवान को चढ़ाए।
वही बड़ी संख्या में आए भक्तों ने भगवान के लड्डू, मिठाइयों का भोग लगाया । भगवान गणेश जी महाराज के दर्शनों का मंदिर मे भक्तों का तांता लग गया। वही मंदिर में सभी भक्तों को लड्डू व फल की प्रसादी वितरण की गई।