भोलासर में छोटी बच्चियों से केक कटवाया


श्रीकोलायत @ जागरूक जनता। प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के तहत किए गए कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी द्वारा 6 माह से छोटी बालिकाओं को बेटी जन्म उत्सव कार्यक्रम के तहत के कटवाया गया और परिजनों को बेबी किट व फलदार पौधे वितरित कर सम्मानित किया गया। सामाजिक परंपरा को रूपांतरित करते हुए बेटे के जन्म दिवस पर बजने वाली थाली को बेटी के जन्म पर भी बजाने की शुरुआत की गई । विभाग द्वारा समाज में चली आ रही घूंघट प्रथा को हटाने में महिलाओं की पहचान बनाने के लिए कैंप के दौरान उपस्थित ग्रामीण महिला गौरा देवी का घूंघट हटाया गया और कैंप में उपस्थित ग्रामीण महिलाओं को घूंघट प्रथा उठाने के लिए शपथ दिलवाई गई । कैंप में ग्राम जन को बालिका शिक्षा एवं लिंगानुपात में सुधार हेतु जागरूक किया व प्रचार प्रसार किया गया । साथ ही महिला अधिकारिता महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों को दी गई। कैंप में उपस्थित अधिकारीगण एसडीएम प्रदीप कुमार, उप निदेशक आईसीडीएस शारदा चौधरी , सीडीपीओ राजेश बीका , bdo दिनेशसिंह, तहसीलदार बिहारी लाल और महिला पर्यवेक्षक कल्पना स्वामी , विमला बिश्नोई मौजूद रहे।

.

.

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वी एस लिग्नाइट पावर प्लांट के धुवे से ग्रामीणों के जीवन के साथ खिलवाड़, राहत देने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया

Mon Oct 11 , 2021
श्रीकोलायत @ जागरूक जनता। श्रीकोलायात के गुड़ा ग्राम में चल रहे वी एस लिग्नाइट पावर प्लांट से बिजली का उत्पादन हो रहा है । लेकिन कम्पनी के कर्मचारियों की घोर लापरवाही सामने आ रही है। ग्रामीण एडवोकेट दलीपसिंह ने आरोप […]

You May Like

Breaking News