वी एस लिग्नाइट पावर प्लांट के धुवे से ग्रामीणों के जीवन के साथ खिलवाड़, राहत देने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया


श्रीकोलायत @ जागरूक जनता। श्रीकोलायात के गुड़ा ग्राम में चल रहे वी एस लिग्नाइट पावर प्लांट से बिजली का उत्पादन हो रहा है । लेकिन कम्पनी के कर्मचारियों की घोर लापरवाही सामने आ रही है। ग्रामीण एडवोकेट दलीपसिंह ने आरोप लगाया कि कंपनी द्वारा कोयले से बिजली उत्पादन के बाद बच्ची राख को कम्पनी द्वारा एकत्रित न करके चिमनी के साथ राख को उड़ा रहे है । जिससे राख पूरे गांवो में फैलती है । जिससे स्वास्थ के साथ खिलवाड़ हो रहा है । कंपनी के जहरीली गैसों से आये दिन हजारों पक्षियों की मौत होती है । आसपास की के किसानों के भूमि पर फसल नही हो रही है। पास के जलाशयों में जल प्रदूषण हो रहा है। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौपकर अवगत करवाया । इस अवसर पर डेह सरपंच गजेसिंह ने कहा कि कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया लेकिन कोई सुध नही ले रहे है । ग्रामीण अशोक सिंह सांखला ने कंपनी को सात दिवस का समय देकर मामले में ध्यान देने की ओर आकर्षित किया । अगर समय पर प्रदूषण पर लगाम नही लगाई तो आगामी दिनों में प्लांट के मुख्य गेट का ताला लगाकर प्लाट बन्द करवाया जाएगा । साथ ही मुख्य पाइप लाइन से जो अवैध कनेक्शन हो रखे हैं उन्हें बन्द करने व कार्यवाही करने की मांग की गई । इस अवसर पर ग्रामीण जयप्रकाश जाजड़ा, करणाराम भाट, भोजनाथ,श्याम सिंह, डूंगर सिंह, धनराज सिंह, रूपाराम बेलदार, नवलाराम आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।

.

.

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

दिवाली पर दिल्ली दहलाने की साजिश! लक्ष्मीनगर से पाक आतंकी गिरफ्तार, AK-47, ग्रेनेड मिले

Tue Oct 12 , 2021
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने त्योहारों से पहले आतंकी हमले की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। पुलिस की स्पेशल सेल ने लक्ष्मी नगर के रमेश पार्क से पाकिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है। यह आतंकी फर्जी आईडी के […]

You May Like

Breaking News