बीकानेर@जागरूक जनता। बीकानेर में शनिवार को वेक्सीनेशन के प्लान जारी कर दिए गए है, जंहा शहरी एंव ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जिम्मेदारियां केंद्र प्रभारियों को सौंप दी है । कल होने वाले वेक्सीनेशन में खास बात यह है कि शहर के सभी केंद्रों में कल केवल कोवेक्सीन की डोज उपलब्ध रहेगी ऐसे में जो कोवेक्सीन की डोज का इंतजार कर रहे है वे कल नजदीकी केंद्रों में डोज लगवा सकते है जिसके लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाना होगा ।
आरसीएचओ डॉ राजेश गुप्ता ने बताया शनिवार को बीकानेर शहर में 18 केंद्रों पर वेक्सीनेशन किया जाएगा जिसके लिए आज रात करीब 9 बजे ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग ओपन होगी जिसमें केवल कोवेक्सीन की डोज उपलब्ध रहेगी । वंही ग्रामीण क्षेत्रों के 22 केंद्रों पर ऑन स्पॉट बुकिंग की व्यवस्था के तहत टीकाकरण किया जाएगा । आरसीएचओ ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के 22 केंद्रों में से 5 केंद्रों पर कोविशिल्ड की डोज व शेष केंद्रों में कोवेक्सीन उपलब्ध रहेगी । वंही कल शहर में वेक्सीनेशन ऑन व्हील्स के साथ साथ मिलट्री हॉस्पिटल में भी कोविशिल्ड की डोज लगाई जाएगी ।

