केकड़ी जिले की तीन नगरपालिका एवं 5 ब्लॉक की टीमों ने लिया भाग
केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। नवगठित जिला केकड़ी में पहली बार जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलो का शुभारंभ शुक्रवार को पटेल मैदान पर डॉ रघु शर्मा के मुख्य आतिथ्य में भव्य उदघाटन समारोह आयोजित कर किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में पी सी सी सदस्य सागर शर्मा , जिला कलेक्टर केकडी खजान सिंह, अतिरिक्त ज़िला कलेक्टर दिनेश धाकड , उपखंड अधिकारी केकड़ी विकास पंचोली , जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक केकड़ी गोविंद नारायण शर्मा, राजस्थान फार्मेसी काउंसलिंग सदस्य राजेन्द्र भट्ट, विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, नगर परिषद आयुक्त बसंत कुमार सैनी, कांग्रेस शहर अध्यक्ष हेमंत पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शक्तावत मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद के सभापति कमलेश कुमार साहू ने की। अतिथियों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया । बाद मे सभी अतिथियों का साफा बंधन, माल्यार्पण, एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान व अभिनन्दन किया गया। सर्वप्रथम जिला खेल प्रभारी रामधन जाट ने प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता के सह प्रभारी राधेश्याम कुमावत ने बताया कि सभी टीमो द्वारा मार्च पास्ट एवं परेड कर सलामी दी गई। डॉ रघु शर्मा ने प्रतियोगिता का ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा की। प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी अब्दुल गफ्फार देशवाली एवं देवराज पारीक ने बताया कि इस प्रतियोगिता में केकड़ी जिले की तीन नगर पालिकाओं एवं पांच ब्लॉक की महिला व पुरुष वर्ग की टीमें भाग ले रही हैं। जिनके लिए आवास व भोजन की व्यवस्था ज़िला प्रशासन द्वारा की गई है। क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर रघु शर्मा ने अपने संबोधन में बताया कि पटेल मैदान का कायाकल्प किया गया है और उसके पास ही 11 करोड़ की लागत से नए खेल स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है जिससे केकड़ी जिले के खिलाड़ियों को आने वाले समय में अपने खेल को निखारने का और अपने सपनों को पूरा करने अवसर मिलेगा । केकड़ी जिला राजस्थान में खेलों के क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका अदा करेगा साथ ही खेल के लिए लगातार अलग-अलग प्रयास किया जा रहे हैं और खिलाड़ी को हर संभव मदद की जा रही है। नवनिर्मित स्टेडियम में खिलाड़ियों के ठहरने की व्यवस्था भी की जा रही हैं। सागर शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए हार एवं जीत एक सिक्के की दो पहलू है ,हार होने पर व्यक्ति को निराश नहीं होना चाहिए बल्कि अधिक प्रयास करना चाहिए। भोजन व्यवस्था प्रभारी विक्रांत वैष्णव की टीम द्वारा सभी खिलाड़ियों की रहने ,खाने,नाश्ते की उत्तम व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक कैलाश चंद गौड़ और बिहारीदान चारण ने किया।