Mera Bill Mera Adhikar: 200 रुपये में करोड़पति बनने का मौका, बस करना है ये आसान काम


Mera Bill Mera Adhikar: मेरा बिल मेरा अधिकार के जरिए आपको सरकार केवल 200 रुपये खर्च करने के बदले में 1 करोड़ रुपये तक का इनाम जीतने का मौका दे रही है.

देश में ग्राहकों के बीच सामान बिल लेने को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार ने ‘मेरा बिल मेरा अधिकार’ स्कीम को आज 1 सितंबर से लॉन्च किया है. इस स्कीम के जरिए सरकार आम लोगों को केवल बिल दिखाकर 1 करोड़ रुपये तक का बंपर इनाम जीतने का मौका दे रही है. इसके अलावा उन्हें 10-10 लाख और 10-10 हजार रुपये के भी इनाम को जीतने का मौका भी मिल रहा है. अगर आप भी इस सरकारी योजना के जरिए करोड़पति बनना चाहते हैं तो हम आपको इसमें भाग लेने के तरीके और डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.

https://twitter.com/cbic_india/status/1697410820576330215/photo/1

क्या है मेरा बिल मेरा अधिकार स्कीम?
मेरा बिल मेरा अधिकार स्कीम को खासतौर पर ग्राहकों के लिए लॉन्च किया गया है जिससे वह ज्यादा से ज्यादा जीएसटी बिल लेने के लिए प्रोत्साहित हो सकें. हाल ही में वित्त मंत्रालय ने इस स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि जीएसटी बिल अपलोड करने वाले लोगों को 10,000 रुपये से लेकर 1 करोड़ रुपये तक का इनाम मिल सकता है. सरकार 10-10 हजार रुपये के 800 मासिक इनाम ग्राहकों को देगी, वहीं 10-10 लाख रुपये के 10 इनाम इस योजना के तहत दिए जाएंगे.

वहीं 1 करोड़ का इनाम 3 महीने के आधार पर निकलेगा. सरकार के इस कदम के पीछे मुख्य मकसद यह है कि इससे लोगों को जीएसटी बिल लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. इससे दुकानदार ज्यादा से ज्यादा जीएसटी इनवॉइस जनरेट करेंगे और इससे कारोबारी टैक्स में बढ़ोतरी होगी.

किन राज्यों में शुरू की गई योजना
CBIC ने अपने ट्वीट में मेरा बिल मेरा अधिकार के बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि आपका बिल आपका अधिकार है. इस योजना की शुरुआत 1 सितंबर, 2023 से कर दी गई है. पहले चरण में यह योजना असम, गुजरात, हरियाणा, पुडुचेरी, दमन और दीव और दादरा और नगर हवेली में लागू की गई है.

स्कीम में भाग लेने के लिए शर्तें-
इस स्कीम में ऊपर दिए गए राज्य या केंद्र शासित प्रदेश का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है.
इसके लिए आपको अपने दुकानदार से पक्के जीएसटी बिल या इनवॉयस की मांग करनी होगी.
इस स्कीम के लिए बनाएं गए स्पेशल पोर्टल पर आप एक महीने में केवल 25 बिल तक अपलोड कर सकते हैं.
अपलोड किए गए बिल में सप्लायर का GSTIN, बिल नंबर, डेट और राशि दर्ज होना आवश्यक है.

इस तरह GST बिल को करें अपलोड-
अगर आप भी इस स्कीम में भाग लेना चाहते हैं सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करें. इसके अलावा आप web.merabill.gst.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
यहां आप 200 रुपये से अधिक के बिल को अपलोड करके इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं और 1 करोड़ रुपये तक का इनाम जीत सकते हैं.
बिल अपलोड करते वक्त आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, राज्य और नियम शर्त आदि को स्वीकार करके सबमिट करना होगा.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ISRO का पहला सोलर मिशन आदित्य L1 लॉन्च:63 मिनट में अर्थ ऑर्बिट में पहुंचेगा, सूर्य की करेगा स्टडी

Sat Sep 2 , 2023
चंद्रयान-3 की चांद के दक्षिणी ध्रुव पर कामयाब लैंडिंग के बाद ISRO ने शनिवार को सूर्य की स्टडी के लिए अपना पहला मिशन भेजा। आदित्य L1 नाम का यह मिशन सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर PSLV-C57 के XL वर्जन […]

You May Like

Breaking News