पटेल आदर्श विद्या निकेतन विद्यालय में मनाया शिक्षक दिवस समारोह

केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। पटेल आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया। प्रधानाध्यापक रामेश्वर चौहान ने बताया, कि शिक्षक दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र के सम्मुख अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवल करके किया गया। कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का परिचय प्रधानाध्यापक रामेश्वर चौहान ने करवाया। इस अवसर पर कृष्ण गोपाल पांडे विशेष आमंत्रित सदस्य विद्यालय प्रबंध समिति ने अपने उद्बोधन में बताया, कि शिक्षक ही व्यक्ति निर्माण का कार्य करता है। हमें गुरु के प्रति आदर भाव रखकर शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए, तथा गुरू के द्वारा बताए गए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने बताया, कि जिस प्रकार इंजीनियर मकान, पुल आदि के निर्माण में मार्गदर्शन का कार्य करता है। उसी प्रकार शिक्षक भी व्यक्ति का सर्वांगीण विकास करता है, जिससे वह विभिन्न पदों पर कार्य करता हुआ देश को प्रगति पथ पर आगे बढ़ाता है। इस अवसर पर राजेश शर्मा सह सचिव विद्यालय प्रबंध समिति ने शिक्षक की महत्ता पर अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया,कि शिक्षक ही वह है, जो व्यक्ति को ऊँचाइयों तक पहुँचाता है। शिक्षक हमेशा विद्यार्थियों के हित के लिए कार्य करता है, कार्यक्रम में दैविक लखोटिया, प्रवीण कुमार बैरवा,टीना, लक्ष्मी, अंजनी कुमार पारीक, यश यादव,प्राची जैन, सूरज चौधरी,अंकित जाट, प्रियांशी कुमावत, रोनित शर्मा, शुभम शर्मा ने भी डॉक्टर राधाकृष्णन की जीवनी पर अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर विद्यालय में श्रेष्ठ कार्य करने वाले शिक्षकों भोलू राम कुमावत, सुमन सेन, पार्वती तेली, गीता देवी, सरिता कुमारी जीनगर, सोनू साहू को विद्यालय प्रबंध समिति द्वारा चेक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों को भी विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रांतीय शिशु वाटिका प्रमुख अनीता सेन, विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारी जसवंत सिंह, अरविंद गर्ग, शशि विजय, राधा माहेश्वरी, राधेश्याम भाटी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सरिता कुमारी जीनगर ने किया।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...