केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में आज ” गुड़ टच बैड टच “का जिला स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया ।आयोजक प्रधानाचार्य दशरथ सिंह शक्तावत ने बताया कि जिले के केकड़ी ब्लॉक के 119, सावर ब्लॉक के 95 व सरवाड़ ब्लॉक के 137 कुल 351 प्रतिभागियों ने उक्त प्रशिक्षण में भाग लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक केकड़ी गोविंद नारायण शर्मा, विशिष्ट अतिथि कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा ने मां सरस्वती के दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया बालिका शिक्षा प्रभारी रंजना पाठक ने बताया कि कक्षा 1 से 8 तक के बालक बालिकाओं को गुड़ टच व बेड टच के बारे में जानकारी दी गई। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि आज के परिवेश में सबसे ज्यादा जिन बालक बालिकाओं के साथ यौन शोषण हो रहा है उसमें अधिकतर अपने ही परिवार के सदस्य होते हैं ,इन्हें सुरक्षित रखने हेतु बालक बालिकाओं को गुड़ टच बेड टच की जानकारी देना आवश्यक होता है। सी बी ई ओ विष्णु शर्मा ने बताया कि बालक बालिका में यह समझ विकसित होंनी चाहिए कि उनके साथ क्या गलत हो रहा है व क्या सही हो रहा है । उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को राजस्थान के प्रत्येक विद्यालय में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बच्चों को” गुड टच बैड टच” की जानकारी दी जाएगी ।राज्य स्तरीय प्रशिक्षण प्राप्त के आर पी संतोष पारीक, सरोज मीणा, शीलू राजावत,हुस्न आरा , सुमित्रा कुमावत, संगीता जांगिड़ व सुमित्रा नायक ने सभी संभागीय को प्रशिक्षण प्रदान किया ।नवल जांगिड़ ,सोनू कुमावत, सौभाग्य नंदिनी ने कार्य में सहयोग किया ।मंच संचालन विमला नागला ने किया ।