गणगौरी कॉलेज में स्काउट यूनिट प्रारंभ


जयपुर @ जागरूक जनता। राजकीय कन्या महाविद्यालय गणगौरी बाजार जयपुर के प्राचार्य डॉ . प्रहलाद सहाय बुनकर ने बताया कि महाविद्यालय में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड्स राज्य मुख्यालय, जयपुर के राज्य मुख्य आयुक्त ने रेंजर टीम को मान्यता प्रदान कर राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स व गाइड्स का अंग बनाने की स्वीकृति जारी की है।
प्राचार्य प्रोफेसर बुनकर ने जानकारी दी कि स्काउट में भ्रातृत्व भावना का विकास होता है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों में स्वावलम्बन, अनुशासन तथा जनसेवा की भावना जागृत करना है। एक शुभ कार्य प्रतिदिन करना इसका मुख्य उद्देश्य है। भ्रमण में रूचि रखने वाले विद्यार्थियों को रोवरिंग/रेंजरिंग अनुपम अवसर प्रदान करती है। अधिकांश भ्रमण तथा शिविरों के कार्यक्रम स्काउट मुख्यालय जयपुर से प्राप्त होते है तथा प्रायः जयपुर , पुष्कर,आबू पर्वत, कश्मीर, शिमला, पंचमढी आदि स्थानों पर आयोजित किये जाते हैं। दिसम्बर में अन्त: राजस्थान रोवर मूट राजस्थान के किसी दर्शनीय या रमणीय स्थान पर प्रतिवर्ष आयोजित होता है।

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सरिस्का टाइगर रिजर्व : बाघिन एसटी-19 ने दिया दो शावकों को जन्म, खुशी से झूमे सीएम और वन अफसर

Sun Jul 9 , 2023
अलवर। राजस्थान के लिए एक बड़ी खुशी। सरिस्का टाइगर रिजर्व अलवर में बाघिन एसटी-19 ने दो शावकों को जन्म दिया है। राजस्थान सीएम अशोक गहलोत सहित सभी वन अधिकारी और कर्मचारी खुशी से झूम रहे हैं। सरिस्का टाइगर रिजर्व अलवर […]

You May Like

Breaking News