केकड़ी @ जागरूक जनता (विजेन्द्र पाराशर)। हिंदूवादी संगठन बजरंग दल केकड़ी के युवा बजरंगी आज बूढ़ा अमरनाथ हेतु रवाना हुए । यात्रा संयोजक रामअवतार चौधरी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बजरंग दल चित्तौड़ प्रांत के द्वारा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा का आयोजन रखा गया था जिसमें केकड़ी के बजरंग दल कार्यकर्ता भी यात्रा में शामिल हुए बाबा बूढा अमरनाथ की यात्रा में भारत के अन्य क्षेत्रों से भी हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जम्मू पहुंचेंगे
प्रखंड संयोजक रामअवतार चौधरी ने बताया कि इस यात्रा में केकड़ी बजरंग दल के जिला बल उपासना प्रमुख कैलाश साहू ( सिंटू ) , केकड़ी नगर संयोजक गोविंद वैष्णव , बजरंग दल कार्यकर्ता अजय शर्मा ,मुकेश चौधरी , दिनेश वैष्णव , रामवतार माली , पवन माली , प्रमोद वैष्णव , सुरेश सैनी सहित कुल सदस्य यात्रा के लिए रवाना हुए । यह यात्रा जम्मू से 18 अगस्त को प्रारंभ होगी व 19 अगस्त को हजारों की संख्या में बाबा बूढा अमरनाथ के दर्शन करेंगे।
Date: