मार्केट से चना खरीदकर खाना भूल जाएंगे, जब इस ट्रिक से घर में खाएंगे खिले-खिले चना

ज्यादातर लोग मार्केट से खरीदकर ही भुने हुए चने खाते हैं। लेकिन आज हम आपको चना भूनने की एसी ट्रिक बता रहे हैं जिससे बिना बालू और रेत के आप घर में चना भूनकर खा सकते हैं। सिर्फ 2 मिनट में 1 बाउल चना आसानी से भून सकते हैं।

अब तक आपने मार्केट से खरीदकर ही भुने चने खाए होंगे। बाजार में मिलने वाले चने को बालू में भूनकर तैयार किया जाता है। लेकिन आप चाहें तो घर में भी आसानी से चना भून सकते हैं। इसके लिए आपको बालू और रेत की भी जरूरत नहीं होगी। आज हम आपको एक बड़े ही मजेदार ट्रिक बता रहे हैं जिससे आप जब जी चाहे घर में चना भून सकते हैं। मिनटों में आप गर्मागरम करारे चने भूनकर खा सकते हैं। इसका स्वाद मार्केट में मिलने वाले चने से कहीं ज्यादा अच्छा होता है। जानिए कैसे घर में भून सकते हैं चना?

घर में चना भूनने का तरीका

  1. चना भूनने के लिए आपको चाहिए 1 से 2 कप नमक और एक बाउल में काले सूखे चने ले लें।
  2. अब गैस ऑन कर दें और एक भारी तली की कड़ाही गैस पर रख दें और गैस की फ्लेम हाई करके नमक को तेज गर्म होने दें।
  3. अब 1 मुट्ठी चना नमक में डाल दें और गैस की फ्लेम हाई ही रखें और चना को लगातार चलाते रहें।
  4. 1 मिनट में ही सारे चने खिलने लगेंगे और इन्हें किसी मोटी छेद वाली कलछी से छानते हुए निकाल लें।
  5. नमक कड़ाही में ही रह जाएगा और चने निकालकर किसी प्लेट में रखते जाएं।
  6. इसी तरह फिर से एक मुट्ठी चना नमक में डाल दें और चने को लगातार चलाते हुए भून लें।
  7. सारे चने इसी तरह से भूनकर तैयार कर लें। आपको यकीन नहीं होगा कि इतनी आसानी से घर में चना भूनकर खा सकते हैं।
  8. जब जी चाहे घर में गर्मागरम चना रोस्ट करके खा सकते हैं इसमें नमक डालने की भी जरूरत नहीं होगी।
  9. आप इस नमक को कही स्टोर करके रख दें। दोबारा जब भी जी चाहे इसी नमक में फिर से चना भून सकते हैं।
  10. इस तरह घर के भुने चने में आप मिलावट से भी आसानी से बच सकते हैं।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...