महिला स्वावलंबन ही ट्रस्ट का मुख्य ध्येय :- द्वारकाप्रसाद पचीसिया
बीकानेर@जागरूक जनता। जिला उद्योग संघ एवं श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि महिला स्वावलंबन ही हमारा ट्रस्ट का मुख्य ध्येय रहा है और इसी क्रम में जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में इंदिरा महिला शक्ति कौशल सामर्थ्य योजना के तहत बीकानेर जिले के शहरी एवं आस पास के गाँवों की 417 महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से 2 माह के लिए सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है | सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम में सिलाई एवं ब्यूटी पार्लर से सम्बन्धित सभी प्रकार के कपड़े तथा अन्य सिलाई से सम्बन्धित संसाधन बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं श्री जी धूमावती चेरीटेबल ट्रस्ट की प्रेरणा से भामाशाह सेठ मूलचंद डागा चेरीटेबल ट्रस्ट एवं भामाशाह सुरेंद्र बाद्धानी द्वारा उपलब्ध करवाए गये | कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि महिलाओं को इस प्रशिक्षण से स्वावलंबन की और बढने में काफी सहायता मिलेगी और महिलाओं को स्वावलंबी बनाने एवं स्वरोजगार के क्षेत्र में आगे बढाने हेतु जिला उद्योग केंद्र सदेव इनके साथ रहेगा | भामाशाह सुरेंद्र बाद्धानी ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ एवं श्री जी धूमावती चेरिटेबल ट्रस्ट की प्रेरणा से हमें इस पुनीत कार्य का हिस्सा बनने का मौका मिला है और हम आगे भी ऐसे प्रकल्प में अपनी सक्रिय साझेदारी निभाते रहेंगे | महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन ने सभी संस्थाओं का महिला स्वावलंबन हेतु किये जा रहे सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया | इस अवसर पर ऐवंत डागा, वीरेंद्र किराड़ू, नरेश मित्तल, भंवरलाल चांडक, सीए राकेश धायल, दाऊलाल खुडिया एवं राधेश्याम पंचारिया, रमेश अग्रवाल, विभाग के संरक्षण अधिकारी सतीश परिहार, प्रचेता विजयलक्ष्मी जोशी, महिला पर्यवेक्षक पिंकी, रश्मि व्यास, पार्षद सुधा आचार्य आदि उपस्थित हुए |