कौन हैं भजन लाल जिन्हें BJP ने दिया राजस्‍थान का राज?

भजन लाल शर्मा राजस्‍थान के अगले मुख्‍यमंत्री होंगे। बीजेपी ने सर्वसम्‍मति से उन्‍हें विधायक दल का नेता चुना है। भजन लाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा से पहली बार विधायक चुने गए। सीएम की रेस में उन्‍होंने कई धुरंधरों को पीछे छोड़ा है। इनमें वसुंधरा राजे शामिल हैं। आइए, यहां भजन लाल शर्मा के बारे में जानते हैं।

नई दिल्‍ली: भजन लाल शर्मा राजस्‍थान के अगले मुख्‍यमंत्री होंगे। बीजेपी ने सर्वसम्‍मति से उन्‍हें विधायक दल का नेता चुना है। भजन लाल शर्मा जयपुर की सांगानेर विधानसभा से पहली बार विधायक चुने गए। सीएम की रेस में उन्‍होंने कई धुरंधरों को पीछे छोड़ा है। इनमें वसुंधरा राजे शामिल हैं। आइए, यहां भजन लाल शर्मा के बारे में जानते हैं।

बीजेपी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में विधायक अशोक लौहाटी का टिकट काटकर भजन लाल शर्मा को दिया था। भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48 हजार से ज्‍यादा वोटों वोटों से शिकस्त दी। वह भरतपुर के रहने वाले है। जब वह सांगानेर से चुनाव लड़ते हुए प्रचार कर रहे थे तो उनके ऊपर बाहरी होने का भी आरोप कांग्रेस लगा रही थी। यह और बात है कि इसके बाद भी भजन लाल शर्मा ने बड़े अंतर से सांगानेर में जीत हासिल की। भजन लाल शर्मा को संघ और संगठन दोनों का करीबी माना जाता है। राजस्थान में सामान्य वर्ग के मजबूत चेहरे को तौर पर उन्हें सीएम की रेस में माना जा रहा था। हालांकि, कोई दावे के साथ नहीं कह पा रहा था कि उन्‍हें ही राजस्‍थान की कमान सौंपी जाएगी। शर्मा पर जयपुर में एक मामला लंबित है। यह मामला आईपीसी की धारा 353, 149 के तहत दर्ज है। इस मामले में 4 दिसंबर 2015 को शर्मा पर आरोप तय किए गए थे।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...