चले थे जुर्म की दुनियां में कदम रखने,उससे पहले ही पांचू पुलिस के SHO बिश्नोई के पंजे में फंसे हथियार के शौकीन,पढ़े खबर
-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। जिले की खाकी लेडी सिंघम प्रीति चन्द्रा की टीम चौक चौबंद है जंहा काले कारनामों में लिप्त बदमाशों की जन्म कुंडली पर बीकानेर पुलिस का साया शनि देव की साढ़ेसाती की तरह लगा हुआ है । मगर बदमाशों की और से जरा भी मूवमेंट होते ही बीकानेर पुलिस का पंजा सीधा उनके गर्दन पर पड़ता है । खाकी का ख़ौफ काली दुनियां में लिप्त बदमाशों के जेहन में इस कदर छाया हुआ है कि जिले में बीते कई महीनों से छीट-पुट घटनाओं को छोड़कर कोई बड़ी मूवमेंट बदमाशों की तरफ से नही हुई इससे पहले बीकानेर को इन्ही बदमाशों के बल पर मिनी मिर्जापुर तक करार दे दिया गया था । जिस पर लेडी सिंघम के निर्देशन में जिला पुलिस ने काले कारनामों में लिप्त बदमाशों पर ताबड़तोड़ कार्यवाहियां करके बीकानेर को शांत बीकाणा बनाने में जी जान लगा दी ।शुक्रवार को जिला स्पेशल पुलिस टीम की खुफिया सूचना पर पाँचू पुलिस एसएचओ विकाश बिश्नोई के नेर्तत्व वाली टीम ने फिल्मी दुनियां के सपनों से उड़कर जुर्म की दुनियां में कदम रखने वालों दो युवाओं को दबोचा है ।
यह कार्रवाई आईजी प्रफुल्ल कुमार चलाए जा रहे अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान के तहत एसपी प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में ग्रामीण एएसपी व नोखा सीओ नेमसिंह चौहान के सुपरविजन में पाँचू पुलिस द्वारा अंजाम दिया गया ।
पाँचू एसएचओ विकाश बिश्नोई ने बताया कि शुक्रवार को डीएसटी से दो युवाओं के पास अवैध हथियार होने की खुफिया इत्तला मिली जिस पर फौरन पाँचू पुलिस सक्रिय हुई और दो टीमें गठित की गई । टीमों ने आसपास के इलाकों में दबिश दी वंही साइबर सेल से दीपक यादव का सहयोग लिया गया इस दौरान अवैध हथियार धारकों की लोकेशन पुख्ता हुई जिस पर अलग अलग कार्यवाहियों में दो युवकों को पुलिस टीमों ने दबोच लिया ।
इन आरोपियों से मिले अवैध हथियार
एसएचओ बिश्नोई ने बताया पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुनील बिश्नोई पुत्र रामेश्वर लाल बिश्नोई उम्र 25 वर्ष निवासी जे डी मगरा के कब्जे से एक देसी पिस्टल बरामद हुई तथा सुनील बिश्नोई पुत्र शिवलाल उम्र 20 वर्ष निवासी जे डी मगरा के कब्जे से एक देसी कट्टा मय एक राउंड बरामद किया गया । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
इन टीमों को मिली सफलता
एसआई रामस्वरूप,रामकरण, हेडकांस्टेबल सुरेश, अब्दुल सत्तार, कानदान सान्धु,महावीर सिंह, दीपक यादव (साइबर सेल), वासुदेव,सीताराम, रामस्वरूप, ड्राइवर सुनील मय पांचू पुलिस मय टीम आदि ।