बीकानेर@जागरूक जनता। विप्र फाउंडेशन ने गुरुवार को लक्ष्मी हैरिटेज में विप्र समाज की महिलाओं के रोजगार के लिए ऑनलाइन पोर्टल “विप्रम’ लांच किया है। लोकार्पण समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की डॉ. मल्लिका नड्डा, डॉ. बीडी कल्ला, विप्र फाउंडेशन के संरक्षक राधेश्याम रंगा, ताराचंद सारस्वत, भरतराम तिवारी, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित के साथ कार्यक्रम के मुख्य संयोजक दीपक पारीक शामिल हुए।पूरे दिन चले कार्यक्रम में वक्ता बोले, इससे महिलाओं को अपना रोजगार बढ़ाने में मदद मिलेगी। उन्हें पूरे देश का बाजार मिलेगा। समारोह की उद्घाटनकर्ता डॉ. मल्लिका नड्डा ने विप्र फाउंडेशन के इस पोर्टल को महिलाओं का सहायक बताया। शिक्षा मंत्री डाॅ. बीडी कल्ला, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक सुशील ओझा, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित ने भी विचार रखे। समारोह में चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, नोखा, कोलायत, श्रीडूंगरगढ़, लूणकरणसर के साथ ही अन्य तहसीलों से बड़ी संख्या में समाज के लोग पहुंचे। संचालन सुहानी शर्मा ने किया। इस अवसर पर विमला देवी पारीक को विप्र नारी सम्मान से सम्मानित किया गया। जयपुर के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए समाज के दानदाताओं ने 50 लाख रुपए के चेक संस्थान को सौंपे। डॉ. बीडी कल्ला ने भी एक लाख रुपए देने की घोषणा की। इस दौरान शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। समारोह में भंवर पुरोहित, सुधीश शर्मा, मंजू शर्मा, मधु आचार्य, मुकेश रामपुरा, देवेंद्र सारस्वत, दिनेश दाधीच, अरविंद गौड़, मंजू शर्मा, धनसुख तावणिया,भवानी जाजड़ा, नंदकिशोर गैलरिया, रमेश जाजड़ा, बिरजू प्यारे, रमेश चंद्र उपाध्याय, कैलाश आचार्य, दिनेश ओझा, विजय पाईवाल, डॉ. मीना आसोपा, राजकुमार व्यास, कालूराम शर्मा, पदम सारस्वत, प्रवीण गौड़, गिरधारी पलोड़, शिव रतन शर्मा, विश्वनाथ राजगुरु, आशा पारीक, विमला उपाध्याय, सुनीता पारीक, सीमा मिश्रा, नारायण पारीक, राजकुमार जोशी, सरला राजपुरोहित, अनुराधा आचार्य, नीतू आचार्य, लक्ष्मी कश्यप, मीना आचार्य, सीमा पारीक, प्रभु दयाल सारस्वत, बद्री प्रसाद तावणिया, रामकुमार लाटा, हनुमान जस्सू आदि समारोह में शामिल हुए।