विकसित भारत संकल्प यात्रा : बीजेपी का ध्येय गरीब कल्याण का है, जन-जन तक जाएगा गारंटी योजना रथ, जानें क्या बोले सीएम भजनलाल

Viksit Bharat Sankalp Yatra : केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन—जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) का आज आगाज हुआ। सीएम भजन लाल शर्मा व ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर ने अभियान का आगाज किया।

जयपुर। केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जन—जन तक पहुंचाने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) का आज आगाज हुआ। ग्रेटर नगर निगम की ओर से सांगानेर स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में सीएम भजन लाल शर्मा व ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर ने विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) का आगाज किया।

सीएम भजनलाल शर्मा ने कार्यक्रम की शुरुआत में देश को 2047 तक आत्मनिर्भर व विकसित भारत बनाने में सहयोग करने की लोगों को शपथ दिलाई। इसके बाद सीएम ने कहा कि आज विकसित भारत संकल्प यात्रा (शहरी अभियान) का सांगानेर से आगाज करते हुए मुझे खुशी हो रही है। बीजेपी का ध्येय गरीब कल्याण का है, इस यात्रा से गरीबों व जरूरतमंदों को फायदा मिलेगा। अगर किसी पात्र व्यति तक योजना का लाभ नहीं पहुंचा तो अधिकारियों को इस बात का जवाब देना पड़ेगा कि पात्र व्यक्ति तक योजना का लाभ क्यों नहीं पहुंचा।

हर शहर पहुंचेगा गारंटी रथ
सीएम भजनलाल ने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में 276 शहरों में यह गारंटी यात्रा रथ पहुंचेगा। शहरी क्षेत्रों में 25 हजार की आबादी पर एक शिविर लगाया जाएगा। जनता के बीच जागरूकता बढ़ाना व केन्द्र सरकार की योजनाओं को लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचना ही इस अभियान का उद्देश्य है।

शिविर में कराएं पंजीयन
प्रधानमंत्री पात्र व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचना चाहते है, इसके लिए प्रदेश के हर जिले में केंद्र सरकार की योजना का लाभ मिले, इसकी व्यवस्था होगी। इस यात्रा के दौरान शिविर में लोग अपना पंजीयन करवाये और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। मौके पर लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकते हैं।

भ्रष्टाचार मिटाने का काम होगा— सीएम
सीएम भजन लाल ने कहा कि यह सरकार गरीबों के हित की सरकाए है, माता बहनों की सरकार है। उन्होंने कहा कि यह विश्वास दिलाता हूं कि सरकार भ्रष्टाचार मिटाने का काम करेगी।

पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ उद्देश्य— मेयर
मेयर सौम्या गुर्जर ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। यह यात्रा आमजन मानस तक केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाने के लिये शुरू की गई है। अभियान में अंतिम पात्र व्यक्ति तक केन्द्र सरकार की योजना का लाभ पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाएगा।

एक दिन में दो कैम्पों का आयोजन
विकसित भारत संकल्प यात्रा शहरी अभियान के तहत ग्रेटर निगम के सातों जोनों में कैम्प लगाए जाएंगे। एक दिन में दो कैम्पों का आयोजन हो रहा है। कैम्प का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा। पहले दिन सांगानेर स्टेडियम व सामुदायिक केन्द्र हल्दीघाटी गेट पर शिविर लगाया गया। वहीं 19 दिसम्बर को सामुदायिक केन्द्र सांगानेर जोन, पार्षद कार्यालय वार्ड नं. 89 में शिविर लगेगा।

हैरिटेज निगम का शिव पार्क में कार्यक्रम
विकसित भारत संकल्प यात्रा-2023 के तहत हैरिटेज नगर निगम की ओर से सुबह शास्त्री नगर के सिविल लाइन जोन के सामने शिव पार्क में स्वागत तथा शिवरों का आगाज किया गया। हैरिटेज निगम आयुक्त राजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस मौके पर विधायक गोपाल शर्मा, महापौर मुनेश गुर्जर तथा उपमहापौर असलम फारूकी सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 18 दिसंबर से 13 जनवरी तक प्रतिदिन दो शिविर आयोजित किए जाएंगे।

कैम्पों में ये होगा काम
इन कैम्पों में प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पीएम स्वनिधि योेजना, आधार अपडेशन संबंधी योजनाओं का काम होगा। मौके पर ही लाभार्थीयों का पंजीयन किया जाएगा और योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा। शिविर स्थल पर हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाया जाएगा। इस के साथ केन्द्र सरकार की ओर से भिजवाई गई वैन कैम्प स्थल पर पहुंचकर आईईसी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेगी।

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...