केजरीवाल को ईडी ने भेजा समन, दिल्ली शराब नीति से जुड़ा मामला


Delhi Liquor Scam: दिल्ली सीएम केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है। ईडी ने दिल्ली अबकारी नीति मामले में उन्हें 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए तलब किया है।

नई दिल्ली. दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली सीएम केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है। ईडी ने दिल्ली अबकारी नीति मामले में उन्हें 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए तलब किया है। बता दें कि इससे पहले जांच एजेंसी ने 9 दिसंबर को राज्यसभा सांसद और आप के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नारायण दास गुप्ता से पूछताछ की थी।

दिसंबर में दूसरी बार समन
बता दें ईडी ने 2 नवंबर को शराब घोटाले में सीएम केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन मु्ख्यमंत्री ने ये कहते हुए जांच में शामिल होने से मना कर दिया था कि उन्हें पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के प्रचार के लिए यात्रा करनी है। चुनाव खत्म होने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि केजरीवाल और AAP के अन्य लोगों को फिर से बुलाया जा सकता है। हालांकि ED ने इससे अलग कदम उठाते हुए पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष से पूछताछ करने का फैसला किया। ऐसे में एजेंसी जल्द से जल्द इस मामले की चार्जशीट दाखिल करना चाहती है।

100 करोड़ की बात आई सामने
सूत्रों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि चार्जशीट जांच एजेंसी ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी उन मुख्य लाभार्थियों में से एक थी जिसे रिश्वत के रूप शराब कार्टेल से 100 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। इसके लिए शराब नीति से जुड़े नियमों में कथित तौर पर बदलाव भी किया गया था। इसके अलावा प्रवर्तन निदेशालय ने सुप्रीम कोर्ट को दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के मुकदमे को छह महीने के भीतर पूरा करने का वादा किया है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Next Post

राज्यसभा के सांसदों पर गिरी गाज, शीतकालीन सत्र की पूरी अवधि के लिए 45 सासंद सस्पेंड

Mon Dec 18 , 2023
Rajya Sabha: सोमवार को संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। इस बीच लोकसभा से 33 और राज्यसभा से 45 सांसदों को शीतकालीन सत्र की पूरी अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है। नई दिल्ली. राज्यसभा में सोमवार […]

You May Like

Breaking News