जोधपुर. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर के माननीय कुलपति प्रो. (वैद्य) प्रदीप कुमार प्रजापति ने माननीय उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा से उनके जयपुर आवास पर शिष्टाचार भेंट कर बधाई दी । हाल ही में मंत्री परिषद विस्तार में माननीय उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा को तकनीकी शिक्षा, उच्च शिक्षा, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा के साथ आयुर्वेद विभाग का ज़िम्मा दिया गया है ।
कुलपति प्रो. प्रजापति ने शिष्टाचार भेंट में दौरान राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय की भौतिक संरचना, चिकित्सकीय एवं शैक्षणिक व्यवस्थाओं से अवगत कराया एवं इन पर विस्तार से चर्चा की । उन्होंने माननीय उपमुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय में प्रारंभ किए गए चिकित्सा, शैक्षणिक एवं प्रशासनिक सुधारों के साथ कुलपति आवास, योग नैचुरोपैथी महाविद्यालय, होम्योपैथी महाविद्यालय, अंतर्राष्ट्रीय पंचकर्म सेंटर, योग साधना एवं मंत्र चिकित्सा अध्ययन केंद्र निर्माण सहित अन्य गतिमान कार्यों से अवगत कराया । इसके अलावा कुलपति ने माननीय उपमुख्यमंत्री से आयुर्वेद चिकित्सा को जन सामान्य तक सुलभ रूप से पहुंचने जैसे विषयों पर आग्रह किया । माननीय उपमुख्यमंत्री ने प्रदेश के छात्रों को उत्तम आयुर्वेद शिक्षा उपलब्ध करवाने को कृतसंकल्प विश्वविद्यालय में शोध कार्यों को बढ़ावा एवं गति देने, चिकित्सालय एवं प्रयोगशालाओं में सुधार और छात्र कल्याण से संबंधित सभी गतिविधियों में सहयोग करने का आश्वासन दिया ।
प्रो. प्रजापति ने माननीय उपमुख्यमंत्री के अत्यंत सकारात्मक दृष्टिकोण व सहयोगात्मक पहल के लिए विश्वविद्यालय की ओर से आभार जाताया । इस अवसर पर मौलिक सिद्धांत विभागाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र चाहर, क्रिया शारीर विभाग के एसो. प्रो. डॉ. दिनेशचन्द शर्मा एवं विश्वविद्यालय संघटक होम्योपैथी महाविद्यालय के असि.प्रो. डॉ. विक्रांत त्रिपाठी उपस्थित रहे ।