चित्तौड़गढ़ @ jagruk janta। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान के आदेशानुसार वर्ष 2020-21 मे काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजनांतर्गत सामान्य वर्ग का आर्थिक पिछड़ा वर्ग की छात्राओं (माध्यमिक शिक्षा विभाग) एवं अनुसूचित जाति (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग) की छात्राओं हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 की गई है। स्कॉलरशिप नोडल अधिकारी श्री संत कुमार मीणा ने बताया कि योजना से संबंधित नियम दिशा निर्देश विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध हैं विद्यार्थी अवलोकन कर अपना आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश नोडल अधिकारी डॉ हेमंत कदुनिया ने बताया कि वर्तमान सत्र में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए आयुक्तालय द्वारा डीसीई ऐडमिशन के नाम से एक एप्लीकेशन बनाई गई है जिसके माध्यम से विद्यार्थी अपने प्रवेश से संबंधित सभी जानकारी मोबाइल पर ही प्राप्त कर सकते हैं अतः सभी विद्यार्थी अपने मोबाइल में इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले। प्राचार्य डॉ. एस. एल. खटीक ने बताया की प्रथम वर्ष हेतु आवेदन 18 अगस्त 2021 से 31 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन ईमित्र से किए जा सकते हैं। महाविद्यालय में वर्तमान सत्र में कला संकाय में 100, वाणिज्य संकाय में 100 विज्ञान गणित में 44 तथा विज्ञान बायो में 44 विद्यार्थियों का प्रवेश होना है।
.
.
.