ब्रेकिंग-प्रदेश में अनलॉक-2 की गाइडलाइन जारी, इनको मिली छूट ओर ये रहे अभी भी रहेंगे प्रतिबंध


ब्रेकिंग-प्रदेश में अनलॉक-2 की गाइडलाइन जारी, इनको मिली छूट ओर ये रहे अभी भी रहेंगे प्रतिबंध

जयपुर@जागरूक जनता। गृह विभाग ने राजस्थान में सोमवार को अनलॉक -2 की गाइड लाइन जारी की यह गाइड लाइन गृह विभाग के प्रमुख सचिव अभय कुमार ने जारी की अब मंगलवार सुबह 6 बजे से शाम 4 बजे तक सभी तरह की दुकानें खुलेंगी,सार्वजनिक उद्यान सुबह 5 से 8 बजे तक खुलेंगे,प्रदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट शुरू होगा,वहीं शादी समारोह पर 30 जून तक रोक रहेगी, विवाह से संबंधित किसी तरह का समारोह आयोजित नहीं हो सकेगा,राजस्थान में अनलॉक -2 : -सभी सरकारी कार्यालय 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे -निजी कार्यालय भी 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे -सभी शैक्षणिक संस्थान कार्मिकों की 50 फीसदी उपस्थिति के साथ खुलेंगे -हालांकि शैक्षणिक गतिविधियां नहीं होगी -प्रदेश में 10 जून से हो सकेगा रोडवेज बसों का संचालन -प्राइवेट बसें भी 10 जून से हो सकेंगी संचालित -शहरों में चलने वाली सिटी बस अभी शुरू नहीं होगी -प्राइवेट गाड़ियों से लोग सुबह 5 से शाम को 5 बजे तक आ जा सकेंगे -पब्लिक पार्क सुबह 5 बजे से 8 बजे तक खुलेंगे -पेट्रोल पंपों पर प्राइवेट गाड़ियों के लिए ईंधन ओर तेल देने का समय से शाम 5 बजे तक होगा।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकानेर में राहत के आंकड़े, लेकिन सतर्कता अब भी जरूरी, मंगलवार की पहली रिपोर्ट में आए इतने पॉजिटिव

Tue Jun 8 , 2021
बीकानेर में राहत के आंकड़े, लेकिन सतर्कता अब भी जरूरी, मंगलवार की पहली रिपोर्ट में आए इतने पॉजिटिव बीकानेर@जागरूक जनता । जिले में कोरोना अब खत्म सा हो गया है जंहा इसके आंकड़े गिनी चुनी संख्या में सामने आ रहे […]

You May Like

Breaking News