सौतेली मां के नाम का टैटू देख चाचा की हत्या, जानिए कैसे पकड़ा गया शख्स …


चाचा की लाश को ठिकाने लगाने के लिए भतीजा रात भर यू-ट्यूब पर देखता रहा वीडियो, सुबह कपड़े में पैक किया, लोगों ने पकड़ा तो बाेला शूटिंग कर रहे हैं

जयपुर। जयपुर में मां के नाम का टैटू चाचा के हाथ पर लिखा देखकर नशे में धुत भतीजे ने बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात मंगलवार रात को घर में ही शराब पार्टी के दौरान हुई। मामले में पुलिस ने 20 साल आरोपी भतीजे राज अग्रवाल और जसवंत नगर खातीपुरा में रहने वाले प्रकाश (20) को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया था। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि हत्या की वारदात रात करीब 11 बजे हुई।

वारदात के बाद रातभर चाचा का शव घर में पड़ा रहा और भतीजा राज अग्रवाल अपने दोस्त के साथ शव को ठिकाने लगाने के लिए यू-ट्यूब पर वीडियो देखता रहा। तब उसे नमक डालने का आइडिया आया। इसके बाद बुधवार सुबह राज ने अपने दो और दोस्तों को घर बुलाया। उन्होंने किराए पर एक कार ली और उसे घर लाए।

सेल्फ ड्राइविंग के बहाने किराए पर लेकर आए टैक्सी कार

यू-ट्यूब के वीडियो को देखकर फिर शव को एक बैडशीट और प्लास्टिक कवर में डालकर बांध दिया। उस पर काफी नमक डाल दिया। फिर शव को पैक कर टैक्सी कार की डिक्की में रखा। कई घंटों तक शव को छिपाने के लिए घूमते रहे। बुधवार शाम 6 बजे भांकरोटा इलाके में नाईवाला स्थित आनंद विहार आवासीय योजना पहुंचे। वहां थोड़ी ऊंचाई पर बने टीले में चार फीट गड्‌ढा खोदकर शव को दफनाया।

चरवाहे की सूचना पर ग्रामीणों ने पकड़ा तो बोले-यू ट्यूब चैनल के लिए वीडियो बना रहे हैं
गड्‌ढा खोदने के बाद राज व उसके तीनों दोस्त चाचा की लाश को कार की डिक्की से बाहर निकाल कर गड्‌ढे में डालने के लिए घसीट रहे थे। तभी दूर से एक चरवाहा ने युवकों को देखा तो उसे शक हुआ। उसने आसपास के ग्रामीणों को बोल दिया। तब स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने राज अग्रवाल और उसके दोस्त प्रकाश को पकड़ लिया। तब तक लाश को गड्‌ढे में गाड़ चुके थे।

इस बीच दो दोस्त भाग गए। ग्रामीणों के पूछने पर बहाना बनाते हुए कहा कि यू ट्यूब चैनल के लिए वीडियो बना रहे हैं। इसके लिए मोबाइल फोन से शूटिंग कर रहे थे। संदेह होने पर ग्रामीणों ने भांकरोटा पुलिस को सूचना दी। तब पूछताछ में अंडमान निकोबार के कारोबारी शशि अग्रवाल की हत्या का खुलासा हुआ। गुरुवार को शव को बाहर निकाला गया।

शराब पार्टी में आपा खो बैठा

भांकरोटा पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात घर पर ही शशि अग्रवाल और उसके भतीजे राज ने साथ बैठकर शराब पी। जसवंत नगर, खातीपुरा का रहने वाला उसका दोस्त प्रकाश (20) भी वहीं मौजूद था। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में राज ने अपने चाचा शशि के हाथ की कलाई पर कुछ अंग्रेजी शब्दों के साथ मां के नाम का टैटू बना देखा। नशे में होने से बातचीत करते वक्त शशि अग्रवाल ने अपने भतीजे से कई बातें आपत्तिजनक कह डालीं।

यह सुनकर राज आपा खो बैठा। उसने वहां रखी लोहे की रॉड से शशि के सिर पर वार कर दिए। फिर वायर से गला घोंटकर हत्या कर दी। शशि अग्रवाल अपने भतीजे राज को अंडमान ले जाने के लिए ही पांच दिन पहले जयपुर आया था। वारदात में शामिल दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। वहीं, प्रकाश और राज अग्रवाल को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राजस्थान यूनिवर्सिटी:पीजी सेमेस्टर का टाइम टेबल जारी, 12 से एग्जाम शुरू

Fri Jul 30 , 2021
जयपुर। आरयू ने अब पीजी प्रथम सेमेस्टर का भी टाइम टेबल जारी कर दिया है। काेराेना की वजह से संस्थानाें का एकेडमिक कैलेंडर इतना बिगड़ गया है कि जाे परीक्षाएं दिसंबर में हाेनी थी वह अब अगस्त में आयोजित हाेगी। […]

You May Like

Breaking News