आजू-बाजू में चाहते तो थे उजाला, लेकिन सरकार को चुना लगाकर, कुछ ऐसी ही चाह रखने वालों पर थानाधिकारी बिश्नोई ने किया बड़ा वार
बीकानेर@जागरूक जनता । अपने आजू-बाजू में उजाला तो चाहते थे, लेकिन सरकार को चुना लगाकर… लेकिन यह सब आज के आधुनिकीकरण के युग मे कैसे सम्भव हो पाता । कुछ ऐसी ही चाह रखने वालों पर सरकारी नुमाइंदे जा पहुंचे उनके ठौड़- ठिकाने और उजाले से सम्बंधित कनेक्शन को काट डाला, फिर क्या था आरोपियों ने रंजिश रखते हुए सरकारी नुमाइंदों के साथ मारपीट कर डाली । घटना जिले के पांचू थाना क्षेत्र की है । जिसमे विगत सप्ताह बिजली कर्मचारियों के साथ हुई मारपीट के मामले में पांचू पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए आरोपियों को दबोच लिया है । जोधपुर डिस्कॉम के तकनीकी सहायक दुलीचंद स्वामी ने गत सप्ताह 28 फरवरी को पांचू थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि बकाया वसूली अभियान के तहत विद्युत कनेक्शन काटने से नाराज होकर रंजीश रखते हुए अभियुक्तगणों ने जीएसएस नाथूसर में आकर तकनीकि सहायक के साथ मारपीट की तथा राजकार्य में बाधा पहुंचाई तथा सरकारी सम्पति विद्युत मीटरों को तोड़ दिया । जिस पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान विकास बिश्नोई थानाधिकारी द्वारा प्रारम्भ किया गया । और मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने शनिवार को आरोपी प्रभातसिंह पुत्र जीवराजसिंह व रतनसिंह पुत्र करणीसिंह निवासी नाथूसर को गिरफ्तार कर लिया । थानाधिकारी बिश्नोई ने बताया कि मामले में आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है ।
।
।