ट्रोमा सेंटर में लाइट ठीक करने आये दो कार्मिकों को लगा करंट, एक कि स्थिति नाजुक..


ट्रोमा सेंटर में लाइट ठीक करने आये दो कार्मिकों को लगा करंट, एक कि स्थिति नाजुक..

बीकानेर@जागरूक जनता। ट्रोमा सेंटर में बार बार होने वाली लाइट ट्रिपिंग का स्थाई समाधान करने के लिहाज से शुक्रवार को चेंज ओवर स्विच ठीक कर रहे दो कार्मिक करंट लगने से झुलसे गए । इसमें से एक की स्थिति गंभीर होने पर उसे ट्रोमा सेंटर में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है । लाइन बंद कर काम करने के बावजूद करंट कैसे प्रवाहित हो गया यह अभी तक पता नहीं चला है । इस सेंटर की लाइन में खराबी के साथ ही जेनरेटर से डायरेक्ट लाइन मोड पर पॉवर शिफ्ट करने वाला चेंज ओवर स्विचलंबे समय से खराब है । यही वजह है कि आए दिन बिजली बंद होने के बाद इसे जेनरेटर मोड पर लाने में ही कई बार घंटों लग जाते हैं । शुक्रवार को इसकी मरम्मत कर रहे हॉस्पिटल ईएमडी कार्मिक अजय और सुनील काम कर रहे थे । इसी दौरान करंट चालू हो गया । अजय उछलकर दूर जा गिरा और सुनील झुलस गया । बताया जाता है कि दोनों कार्मिक ईएमडी में संविदा पर काम करने वाले हैं । ट्रोमा सेंटर प्रभारी डॉ बीएल खजोटिया का कहना है , जख्म गहरे नहीं है फिर भी एहतियात आपातकालीन इकाई में रखकर इलाज किया जा . रहा है ।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सुभाष नगर थाने में जांबाजो के भाजपा महिला मोर्चा ने बांधे रक्षा सूत्र

Sat Aug 21 , 2021
भाजपा महिला मोर्चा ने सुभाष नगर थाना जाकर वहां के जांबाजो के रक्षा सूत्र बांधे भीलवाड़ा. भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष मंजू पालीवाल के नेतृत्व में आज सुभाष नगर थाने में रक्षाबंधन […]

You May Like

Breaking News