जयपुर@जागरूक जनता । राजस्थान के राज्यपाल और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन पर राजस्थान सरकार ने राजस्थान में 2 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है इसी के साथ ही प्रदेश में कल राजकीय अवकाश भी रहेगा सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। प्रोटोकॉल के तहत राज्य सरकार की और से आदेश जारी कर दिए गए है ।
कल्याण सिंह के निधन पर आज दोपहर में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रिपरिषद की बुलाई मीटिंग में पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन पर बैठक में सभी मंत्रियों ने और मुख्यमंत्री ने शोक संवेदना प्रकट की सिंह का कल देर रात निधन हो गया था और दिवंगत कल्याण सिंह का सोमवार को लखनऊ में अंतिम संस्कार होगा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिवंगत राज्यपाल के निधन पर प्रदेश में 2 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है इस दौरान झंडे चुके रहेंगे तथा कोई भी सरकारी कार्यक्रम और समारोह आयोजित नहीं होंगे इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कल सोमवार को प्रदेश में राजकीय अवकाश की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कल्याण सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया गया। इसके बाद 2 मिनट का शोक रखकर मुख्यमंत्री और सभी मंत्रियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित दी। और 23 अगस्त को अवकाश घोषित किया है ।