बालमुकुंद आचार्य मामले में मोड़, जामा मस्जिद के बाहर से ही लौटें, सामने आया Video

Rajasthan Politics: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बालमुकुंद आचार्य के मस्जिद जाने को लेकर उठे विवाद पर स्थिति स्पष्ट की है. राठौड़ ने कहा कि बालमुकुंद आचार्य मस्जिद परिसर तक तो गए, लेकिन वह अंदर प्रवेश नहीं किए.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बालमुकुंद आचार्य से बात कर स्थिति स्पष्ट की. राठौड़ ने कहा कि बालमुकुंद आचार्य मस्जिद के पास जरूर गए थे, लेकिन उन्होंने मस्जिद के अंदर प्रवेश नहीं किया. उन्होंने बताया कि जब वहां लोग नारेबाजी कर रहे थे और माहौल बिगड़ने की आशंका थी, तभी वे वहां पहुंचे ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. राठौड़ ने जोर देकर कहा कि बीजेपी सभी धर्मों और धार्मिक स्थलों का सम्मान करती है और किसी भी धर्म के खिलाफ भेदभाव को स्वीकार नहीं करती. उन्होंने कहा कि जो लोग जानबूझकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. मदन राठौड़ ने यह भी कहा कि हमारे साथ कई मुसलमान भाई जुड़े हुए हैं, जो देशभक्त हैं. हमें राष्ट्रभक्त मुसलमानों के साथ कोई अन्याय नहीं करना चाहिए. बालमुकुंद आचार्य ने भी यदि अनजाने में कोई गलती हुई है तो खेद प्रकट किया है.

वहीं, बालमुकुंद आचार्य ने सोशल मीडिया पर कहा कि वह बड़ी चौपड़ में आयोजित सर्व हिन्दू समाज की जन आक्रोश सभा में शामिल हुए थे. उन्होंने बताया कि सभा का उद्देश्य पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में बेगुनाहों को श्रद्धांजलि देना था. सभा में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाए गए, न कि किसी धर्म विशेष के खिलाफ कोई बात कही गई.

Date:

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

जयपुर -सपोटरा मार्ग पर दौड़ेगी रोडवेज की AC डीलक्स बस, MLA ने दिखाई हरी झंडी

राजस्थान सरकार ने जयपुर के लिए चलने वाली डीलक्स...