हनीट्रैप : हसीनाओं के दम पर फंसाते अपना शिकार, जेएनवीसी पुलिस ने तीन हसीनाओं सहित छः आरोपियों को दबोचा

-नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। एसपी प्रीति चन्द्रा की टीम ने हनीट्रैप गैंग के गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन महिलाओं व तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है । आरोपी गैंग के सदस्य भोले भाले युवकों को जाल में फंसाकर हसीनाओं के साथ उनके अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करके रूपए ठगने की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे । यह कार्रवाई एसपी के निर्देशन में जेएनवीसी पुलिस ने की है।
थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि आरोपियों ने महिलाओं के साथ मिलकर एक गिरोह बना रखा है। यह गिरोह भोले भाले लोगों को किसी बहाने अपने ठिकाने पर बुलाते हैं, जहां पहले से मौजूद महिलाएं नग्न होकर मेहमान को डराती है। इस तरह अश्लील वीडियो बना लिया जाता है। बाद में इस वीडियो की आड़ में ब्लैकमेलिंग का खेल शुरू होता है। आरोपियों ने हाल ही में कोरियों का बास गजनेर रोड़ निवासी गौरीशंकर पुत्र स्व:जगदीश प्रसाद सोनी के साथ हनीट्रैप की वारदात को अंजाम दिया । इस पर गौरीशंकर ने जेएनवीसी थाने में लिखित शिकायत देकर एफआईआर दर्ज करवाई ।

आरोपी इस तरह जाल में फंसाते अपना शिकार

परिवादी के अनुसार वह बैंकों में गोल्ड वैल्यूएशन का काम करता है। नगर निगम के पीछे कैलाश ज्वैलर्स नाम की दुकान का मालिक है। पूजा व उसके तथाकथित बहनोई ने उसे पवनपुरी साईंबाबा के मंदिर के पास स्थित विजय शंकर के मकान में पुरानी ज्वैलरी खरीदने व नयी देने के लिए बुलाया था। परिवादी वहां पहुंचा तो वहां विजय शंकर व दो महिलाएं पहले से मौजूद थीं। विजय शंकर बाहर खड़ा हो गया। वहां पर एक महिला ने अपने कपड़े उतार दिए। दो अन्य लड़के आए और बलात्कार के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। महिलाओं व तीनों युवकों ने मारपीट की। आरोपियों ने परिवादी को धमकाकर तीस हजार व बीस हजार रूपए फोन पे के माध्यम से विजय शंकर के खाते में डलवाए। वहीं चार हजार रूपए नकद भी ले लिए। आरोपियों ने एक लाख रुपए की और मांग की। परिवादी ने डर के मारे एक लाख रूपए और जमा करवा दिए। इसके बाद भी आरोपियों का लालच नहीं मिटा और 23 जुलाई को पूजा, उसका बहनोई व एक लड़का लड़की उसके घर पर पहुंच गए। आरोपियों ने परिवादी के पुत्र को धमकाया। वीडियो वायरल कर इज्जत बर्बाद करने की धमकी दी। आरोपियों ने 46 हजार रूपए की और मांग की। 

हनीट्रैप की शिकायत के बाद जिला पुलिस हुई अलर्ट

पुलिस को शिकायत मिलने पर मामले की जांच शुरू की गई। एसपी प्रीति चंद्रा ने एएसपी शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया के निकट सुपरविजन, सीओ पवन भदौरिया के निर्देशन व थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने आरोपियों का पीछा करते हुए गोपनीय सूचनाएं एकत्र कर पुष्टि की गई। जिसके बाद पुलिस ने सभी को दबोच लिया। इनमें ओमप्रकाश व पुष्पा मास्टरमाइंड बताए जा रहे हैं। विजय शंकर व सोनम एक साथ रहते हैं, वहीं मांगीलाल व जमना साथ रहते हैं। सभी की शादियां होकर टूक चुकी है। पुलिस को आरोपियों के मोबाइलों में काफी सारे अश्लील वीडियो व फोटो मिले हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

तीन हसीनाओं व तीन आरोपियों को दबोचा

पुलिस ने मामले में कुल तीन महिलाओं व तीन पुरुषों को गिरफ्तार किया है। इनमें से वार्ड नंबर 12 हरिजन बस्ती सिंथल निवासी विजय शंकर पुत्र राधाकृष्ण शर्मा व झाड़ेली जसरासर हाल किरायेदार भुट्टों का चौराहा निवासी 34 वर्षीय फूसी उर्फ पुष्पा उर्फ पूजा पुत्री मोहनलाल नायक को बेपर्दा गिरफ्तार किया गया है। वहीं हाथरस उत्तर प्रदेश निवासी 25 वर्षीय सोनम देवी पूर्व पत्नी योगेश पुत्र दुर्ग विजय सिंह राठौड़, बासनी जोधपुर हाल चंपालाल ज्वैलर्स के पीछे वाली गली टॉवर के पास पवनपुरी निवासी 28 वर्षीय जमना पुत्री चितरंजन मेघवाल, कुचीलपुरा सदर थाना क्षेत्र बीकानेर निवासी 38 वर्षीय ओमप्रकाश सोनी पुत्र मोहनलाल सोनी व कुम्हारों का मोहल्ला गली नंबर 6 निवासी 40 वर्षीय मांगीलाल पुत्र मुन्नाराम कुम्हार को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। इन चारों की शिनाख्त परेड के बाद इनका चेहरा बेपर्दा किया जाएगा।

इस टीम को मिली सफलता

कार्रवाई करने वाली टीम में उनि सुषमा, एएसआई राधेश्याम, एचसी रोहिताश, एचसी दीपक यादव, कांस्टेबल सूर्य प्रकाश, रघुवीर दान, राजेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, महिला कांस्टेबल माया शामिल थी।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

विधान सभा अध्‍यक्ष श्री देवनानी और मुख्‍यमंत्री श्री शर्मा की मुलाकात

श्री देवनानी ने मुख्‍यमंत्री को भारत विभाजन का दंश...

प्रदेश में डीएपी, एसएसपी व एनपीके बुवाई के लिए पर्याप्तः कृषि विभाग

राज्य सरकार डीएपी आपूर्ति बढाने के लिए निरन्तर प्रयासरत जयपुर।...

आईएचआईटीसी में ज्यादा से ज्यादा कृषकों को दिया जाये प्रशिक्षण: श्री राजन विशाल

जयपुर। शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी श्री राजन विशाल...

यूईएम जयपुर ने “अंतर्राष्ट्रीय उद्योग संस्थान मीट (आईआईआईएम) – सिनर्जी समिट 2024” की मेजबानी की

यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम), जयपुर ने संयुक्त...