परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया आमजन हेतु “मदद -एक प्रयास ‘,रोड सेफ्टी की दिशा में एक प्रयास “का पोस्टर विमोचन


जयपुर @ जागरूक जनता। राजस्थान प्रदेश परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने मदद एक प्रयास का पोस्टर विमोचन किया। मदद एक प्रयास -राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद् के सदस्य निर्मल जैन का शोध है जिसे उन्होंने काफी लम्बे समय की शोध प्रक्रिया के बाद आमजन हितार्थ माना। अपने इस शोध को केन्द्रीय व् राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद निर्मल जैन ने इस शोध के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करने की पेशकश की है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा परिषद् के सदस्य व् आल इंडिया वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष निर्मल जैन के शोध “मदद -एक प्रयास ,रोड सेफ्टी की दिशा में एक प्रयास” का पोस्टर विमोचन करके परिवहन मंत्री ने इस शोध को आम जन के लिए सहायक बताते हुए व् रोड एक्सीडेंट की दिशा में कमी लेन हेतु एक सजग पहल का उदहारण बताया। इस अवसर पर फोर्टी यूथ विंग अध्यक्ष धीरेन्द्र राघव ,महात्मा ज्योतिबा राव फूले यूनिवर्सिटी के चांसलर निर्मल पंवार ,व्यवसायी नवनीत जैन उपस्थित रहे। इस शोध से सड़क पर होने वाली समस्त तरह की दुर्घटनाओ से निजात पाई जा सकती है ,घटना होने की स्तिथि में पुलिस स्टेशन, फायर ब्रिगेड,हॉस्पिटल तक एक अलार्म सन्देश के माध्यम से सूचना पहुचाकर जल्द सहायता पहुचने का काम किया जाएगा।
फोर्टी यूथ विंग अध्यक्ष धीरेन्द्र राघव ने इस प्रयास को सफल करने हेतु हर संभव सहायता उपलब्ध करने का आश्वासन मंत्री जी के समक्ष प्रस्तुत किया ,उन्होंने कहा की ये जन उपयोगिता हेतु एक अच्छी पहल है इस तरह के शोध समाज कल्याण के लिए होते रहने चाहिए जिससे समाज को गति एवं दिशा मिल सके।
महात्मा ज्योतिबा राव फूले यूनिवर्सिटी के चांसलर निर्मल पंवार ने कहा की इस दिशा में हम राज्य सर्कार के साथ काफी लम्बे समय से कार्य कर रहे है ,जनजागरूकता हेतु पोस्टकार्ड अभियान से लेकर लोगो को सजग करने का प्रयास निरंतर जारी है, इस शोध के लिए निर्मल जैन का आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने इसे ऐसा शोध बताया जिसकी समाज को सख्त जरूरत है।

.

.

.


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कोवैक्सिन डबल म्यूटेंट वैरिएंट को भी खत्म कर देती है, यूके, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीकी वैरियंट पर भी असरदार

Wed Apr 21 , 2021
कोवैक्सिन के बारे में ICMR ने राहत पहुंचाने वाली खबर दी है तो अब कोरोना का नया वैरिएंट परेशानी बन गया है। नई दिल्ली। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने मंगलवार को अच्छी खबर दी है। ICMR ने कहा […]

You May Like

Breaking News