ट्रांसपोर्ट व्यवसायी आज करेंगें चक्का जाम, नही होगी लोडिंग..

ट्रांसपोर्ट व्यवसायी आज करेंगें चक्का जाम, नही होगी लोडिंग..

बीकानेर@जागरूक जनता। पूरे देश की अर्थव्यवस्था को कोरोना काल में सुचारू रूप से चलाने वाले ट्रासपोर्टर को सरकार ने आज तक कोई राहत नहीं दी उल्टा दिन प्रतिदिन बढ रहे पेट्रोलियम पदार्थों के दाम के साथ मजदूर वर्ग की बेहिसाबी दरो के अलावा आवरलोड के मुद्दों पर ट्रासपोर्टर ने आज हुंकार भरी और देश और राज्य सरकारों द्वारा दिन प्रतिदिन बढ रहे पेट्रोल व डीजल के दाम को जी एस टी मै लेने को लेकर शनिवार को सर्व प्रथम एक दिन की सांकेतिक बंद का आवाहन किया शुक्रवार की मीटिंग में ट्रासपोर्टर एसोशियेशन के जय नारायण डागा ने बताया कि सभी ट्रासपोर्टरड भाईयों को यदि अपना व्यापार और परिवार बचाना है तो समय रहते जाग जाओ और एकता का परिचय देते हुए कल के बंद को सफल बनाने में साम दाम और ईमानदारी से योगदान दे

एसोशियेशन के पदाधिकारी दिनेश व्यास ने बताया कि बीकानेर में सभी ट्रासपोर्टर भाईयों से निवेदन करता हूँ कि आप अपने काम को सांकेतिक रूप से एक दिन बंद रखे और काली पट्टी बांधकर विरोध प्रकट करे ओर सभी भाईयों से पुनः निवेदन करता हूँ कि ओवर लोडिंग के खिलाफ अपना विरोध अवश्य प्रकट करे अशोक मून्धङा ने बताया कि ट्रासपोर्टर यदि समय पर नहीं जागा तो देश मै करोङो लोगों को बेरोजगारी की मार से गुजरना पड़ सकता है इसलिए केन्द्र सरकार व राज्य सरकार को आगाह करते है कि पेट्रोलियम पदार्थों को जी एस टी मै क्यों नहीं लेती है एक देश एक रेट होना चाहिए ईसके अलावा जनक प्रकाश हर्ष सुशील पुरोहित, रूगनाथ पेङीवाल, उमेश जाजङा, उमेश व्यास, सागर मल उपाध्याय, विजय बजाय, राज कुमार मून्धङा, राकेश गौलछा, राजू जी किरण एक्सप्रेस,आजाद ट्रासपोर्टर,ए टी सी ट्रासपोर्ट,जयपुर गोल्डन, बीकानेर कोलकाता ट्रांसपोर्ट, रमेश जाजङा, आग्या राम पेङीवाल, सुरेन्द्र ट्रासपोर्ट,गजेन्द्र जाजङा, विशाल गुड्स,दिल्ली पंजाब ट्रांसपोर्ट, के आर गोल्डन, मनोहर सिंह बाबा , श्री विजय ट्रेवल्स के गौरी शंकर चौधरी आदि ट्रांसपोर्टर्स ने भाग लिया और सहमति दी ।

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...