राजस्थान में मूसलाधार बारिश का दौर शुरू


अरौदा नदी में 4 युवक फंसे:बहती नदी में बोलेरो उतार दी, तेज बहाव में डूबने लगे तो ग्रामीणों ने बचाया, भरतपुर, धौलपुर, दौसा में तेज बारिश, महावीर जी के गांवों में भरा पानी

जयपुर। मानसून सक्रिय होने के साथ पूर्वी राजस्थान में मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया। भरतपुर, करौली, दौसा, अलवर, चूरू सहित कई जगह तेज बारिश हुई। करौली के श्री महावीर जी क्षेत्र में तो करीब एक फुट (10.55 इंच) पानी बरसा। पूर्वी क्षेत्र में हुई इस तेज बारिश से जहां एक तरफ किसानों ने राहत की सांस ली, वहीं उमस से परेशान हो रहे लोगों को राहत मिली। हालांकि तेज बारिश के कारण कुछ गांवों में पानी भरने से लोग रातभर परेशान रहे। करौली के मासलपुर में बरसाती नदी में तेज पानी के बहाव में एक बोलेरो गाड़ी बह गई, जिसमें सवार 4 व्यक्तियों को ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद बचाया।

मौसम विभाग और जल संसाधन विभाग के अनुसार 5 जगहों पर आज 100 मिमी या उससे ज्यादा बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक अलवर के नीमराणा (99), चूरू के राजगढ़ में (135), दौसा के महुवा में (104) मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं जलसंसाधन विभाग ने भरतपुर के उच्चैन (114) और सबसे ज्यादा करौली का श्रीमहावीर जी में (268) मिमी बारिश दर्ज की। करौली के महावीर जी, मासलपुर, हिण्डौन में भारी के कारण कई गांवों में पानी भर गया। लोग रात भर परेशान रहे सुबह तक लोग पानी निकालने का प्रयास करते रहे। इधर चूरू, हनुमानगढ़, सवाई माधोपुर, धौलपुर और जयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी अच्छी बारिश हुई।

बरसाती नदी में बही बोलेरो
करौली के मासलपुर कस्बे से 9 किलोमीटर दूर एक बरसाती नदी में देर रात तेज बारिश के बाद पानी का लेवल बढ़ गया। इस दौरान वहां से गुजर रही एक बोलेराे पानी में फंस गई। देर रात बोलेरो में से बड़ी मुश्किल से 4 लोगों को ग्रामीणों ने निकाला। हालांकि बोलेराे गाड़ी कुछ देर बाद पानी में बह कर करीब 300 मीटर दूर चली गई। गाड़ी को निकालने के लिए राहत-बचाव दल सुबह मौके पर पहुंचा, लेकिन नदी में पानी ज्यादा होने के कारण टीम भी बोलेरो को नहीं निकाल सकी।

अब आगे क्या?
मौसम विभाग जयपुर के मुताबिक आज नागौर, सीकर और भरतपुर क्षेत्र के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। यहां आज भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा झुंझुनूं, जयपुर, टोंक, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़, बारां और चूरू में भी तेज बारिश की संभावना जताई है। विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।


Jagruk Janta

Hindi News Paper

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सौतेली मां के नाम का टैटू देख चाचा की हत्या, जानिए कैसे पकड़ा गया शख्स …

Fri Jul 30 , 2021
चाचा की लाश को ठिकाने लगाने के लिए भतीजा रात भर यू-ट्यूब पर देखता रहा वीडियो, सुबह कपड़े में पैक किया, लोगों ने पकड़ा तो बाेला शूटिंग कर रहे हैं जयपुर। जयपुर में मां के नाम का टैटू चाचा के […]

You May Like

Breaking News