केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विपक्षी गंठबंधन को लेकर बड़ा तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि हमारी शक्ति की वजह से वो लोग एक हो गए, जो कभी एक दूसरे का चेहरा तक देखना पसंद नहीं करते थे।
नई दिल्ली: केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि ये इन लोगों को पता है कि बीजेपी और एनडीए ताकतवर है इसका सामना नहीं कर सकते इसलिए एक हो गए हैं। जिन लोगों का कभी तालमेल नहीं बैठता था, एक दूसरे का चेहरा तक देखना नहीं चाहते थे… आज वो गठबंधन बना कर बैठे हैं। गडकरी ने कहा कि हमारे विकास काम का मूल्यांकन जनता करेगी। फिर से देश में एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी।
‘बीजेपी है I.N.D.I.A का आर्किटेक्चर’
एक निजी न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में नितिन गडकरी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन के हम (बीजेपी) आर्किटेक्चर हैं। हमारी शक्ति बढ़ गई, जिसकी वजह से वो एक हो पाए। हम भी कहते हैं आओ सब एक हो जाओ और हमसे लड़ो। उन्होंने आगे कहा, ‘जिनका तालमेल नहीं बैठता था, जो एक दूसरे का चेहरा नहीं देखते थे, एक दूसरे के साथ बैठकर चाय तक नहीं पीते थे, आज वे हमारे कारण एक हैं। मरता क्या न करता।
‘विपक्ष में रहकर विरोध तो करना ही होता है’
केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की उस बयान का भी जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकारी संस्थाओं को मंत्री नहीं RSS के लोग चला रहे हैं। नितिन गडकरी ने कहा कि ये हास्यास्पद आरोप है। 100 % गलत बात है। मैं आरएसएस का स्वयंसेवक हूं, लेकिन इसका संघ कोई हस्तक्षेप करता है। मैं स्वतंत्र हूं मुझे काम करने का अधिकार है। मैं मानता हूं कि विपक्ष में विरोध करना पड़ता है, लेकिन उन्होंने ऐसी बातें तो करनी चाहिए जो वैलिड हों।
‘जनता हमारे काम का मूल्यांकन करेगी’
गडकरी ने लोकसभा चुनाव के मुद्दों पर बात करते हुए कहा कि हमें जनता ने चुनकर भेजा है। हमारी कोशिश है कि देश के हर वर्ग के लिए काम करें। पिछले 9 सालों में देश आगे बढ़ा है। देश आगे बढ़ रहा है, इकॉनमी बढ़ रही है। दुनियाभर में भारत ताकत बन रहा है। हमारे कार्य का मूल्यांकन जनता करेगी। अगली बार फिर से बीजेपी-एनडीए की सरकार बनेगी।