रीट परीक्षा में यह था नकल का तरीका, बीकानेर सहित तीन जिलों में हुई कार्यवाही,एक महिला सहित 9 व्यक्तियों को दबोचा, देखे 6 लाख वाली चप्पल का वीडियो


नारायण उपाध्याय
बीकानेर@जागरूक जनता। रविवार को प्रदेश की सबसे बड़ी रीट परीक्षा में हाईटेक नकल गिरोह का भंडाफोड़ बीकानेर पुलिस ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही कर दिया । पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक महिला सहित पांच व्यक्तियों को दबोचा है । यह कार्रवाई रेंज आईजी प्रफुल्ल कुमार व जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा के निर्देशन में गठित स्पेशल पुलिस टीम व गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्ज्वल मय टीम ने की है।

पुलिस टीम के हत्थे चढ़े नकल गिरोह के मदनलाल पुत्र भीखाराम ने बताया कि वह तुलछाराम कालेर गैंग का सदस्य है और ब्ल्यूटूथ डिवाईस से नकल कराने के फिराक था और उसका साथी त्रिलोकचंद भी इस कार्य में सहयोग कर रहा था। इस दौरान मौके पर दो परीक्षार्थी गोपाल व किरण को डिवाईस भी दे दिये गये थे व उनको उपयोग करने के बारे में समझा रहे थे । तभी जिला पुलिस व गंगाशहर थाने की संयुक्त टीम ने आरोपी सहित दोनो अभ्यर्थियों को मौके से दस्तयाब कर लिया जंहा  जिनसे गहनता से पूछताछ करने पर इन्होने नकल कराने व करने की बात स्वीकार कर ली । पुलिस टीम पकड़े गए पांचों आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है जंहा नकल गिरोह के बड़े नेटवर्क के खुलासे होने की संभावना है ।

जिला पुलिस द्वारा गठित विशेष टीम ने पकड़े गए आरोपियों से कड़ी पूछताछ की तो इस दौरान आरोपियों ने इस तरह की नकल करवाने वाले सक्रिय गिरोह के बीकानेर के जेएनवीसी थाना क्षेत्र व प्रतापगढ, सीकर, अजमेर में होने की जानकारी पुलिस को दी तो फौरन बीकानेर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जेएनवीसी थाना क्षेत्र से एक युवक सुरजाराम जिसको परीक्षा केन्द्र वल्लभ गार्डन से दबोचा साथ ही प्रतापगढ, सीकर, अजमेर की पुलिस को अलर्ट मैसेज भेजा गया जिस पर इस तरह की नकल करने अभ्यर्थियों को गिरफ्तारीयां हुई और इनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए। बीकानेर पुलिस की त्वरित कार्यवाही से परीक्षा शुरू होने से पहले ही राज्य स्तरीय नकल गिरोह का भंडाफोड़ हो गया जिससे लाखों अभ्यर्थियों की मेहनत पर पानी फिरने से बच गया। हालांकि इस गिरोह का मास्टरमाइंड तुलसाराम कालेर को गिरफ्तार करने का भरसक प्रयास बीकानेर पुलिस की अलग अलग टीमें कर रही है ।

यूं होता था नकल का सौदा
पुलिस गिरफ्त में आये नकल गिरोह के सदस्यों ने पुलिस पूछताछ में काफी चौकाने वाले खुलासे किए है।
आरोपी मदनलाल पुरानी शिव बाड़ी रोड़ बीकानेर में स्थित चाणक्य कोचिंग संस्था के संचालक व परीक्षाओ में नकल कराने वाले मास्टरमाइंड तुलसाराम कालेर के साथ उसके घर मे ही रहकर नकल गिरोह को संचालन करने की जानकारियां तुलसाराम से हासिल कर रहा था । इस नकल गिरोह का एक सक्रिय सदस्य त्रिलोकचंद परीक्षार्थियों को चिहिनत करता व नकल गिरोह सरगना तुलसाराम कालेर से अभ्यर्थी की मीटिंग करवाता उसके बाद बड़ी रकम में पेपर का सौदा तय करते व पेपर से दो दिन पहले चिन्हित अभ्यर्थीयो को एक गुप्त स्थान पर बुलाता व अपने गैंग के सदस्यो द्वारा पेपर हल करने का तरीके के बारे में सम्पूर्ण जानकारी दिलवाता । डिवाईस का उपयोग किस तरह से करना है सब तरीके विस्तार से अभ्यर्थियों को बताते । आरोपी तुलसाराम कालेर, मदनलाल व त्रिलोकचंद ने 25 अभ्यार्थीयो से पेपर करवाने का बड़ी रकम में सौदा तय कर लिया था । ये लोग पेपर हल करवाने की एवज मे 6-7 लाख रूपये लेते व एंडवास में खाली चैक भी लेते थे, और काफी समय से नकल गिरोह का खेल बड़े आराम से चला रहे थे ।

हवाई चपल में ब्ल्यूटूथ डिवाइस से नकल करने की थी यह थी तैयारी

नकल गिरो द्वारा हवाई चपल इस तरह से तैयार करवाई जाती थी कि उसके अंदर वाईस कालिंग डिवाईस बैटरी , सिम सोकेट आदि फिट किये जाते थे व एक मक्खीनुमा ब्ल्यूटूथ अभ्यार्थी के कान के अंदर बहुत बारीकी से सेट किया जाता, जिससे परीक्षा सेटर में किसी को भी शक ना हो व ना ही पुलिस की पकड़ में आ सके । बहुत ही शातिर तरीके से डिवाईस युक्त हवाई चपल तैयार कर अभ्यर्थीयों को पहनाई जाकर नकल करवाई जानी थी ।

पुलिस गिरफ्त में आए ये आरोपी
मदनलाल पुत्र भीखाराम जाट निवासी जेगलिया बीदावतान चुरू,त्रिलोकचद पुत्र भंवरलाल ब्राहमण निवासी नोखा,ओमप्रकाश पुत्र बेगाराम जाट निवासी रामपूर चुरू,गोपाल कृष्ण पुत्र रामलाल जाट निवासी जेगलिया बीदावतान चुरू,श्रीमती किरण पत्नी नरेन्द्र कुमार जाट निवासी लोहा रतनगढ जिला चुरू । बीकानेर पुलिस की सूचना पर अन्य जिलो में कालेर गैंग के सदस्यों द्वारा नकल करवाये जाने वाले गिरफ्तार हुए अभ्यर्थीयों में हनूमान बिश्नोई परीक्षा केन्द्र प्रतापगढ़, मालाराम विश्नोई परीक्षा केन्द्र प्रतापगढ़ ,आदूराम परीक्षा केन्द्र नीम का थाना सीकर,गणेशाराम परीक्षा केन्द्र अजमेर ।

कार्यवाही करने वाली टीमः
एडिशनल एसपी शैलेन्द्र सिंह इंदौलिया के निर्देशन में सीओ सदर पवन कुमार भदौरिया व गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्ज्वल, डीएसटी टीम प्रभारी सुभाष बिजारणिया, बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा  के नेतृत्व में जयसिंह उप निरीक्षक,ईश्वर सिंह सजनि,रामगोपाल सउनि पुलिस थाना गंगाशहर, कानदान सार्दू एचसी,दीपक यादव एचसी डीएसटी टीम,संजय एचसी पुलिस थाना गंगाशहर,वासुदेव कानि,सवाई सिंह, मूलाराम, राकेश, सुभाषचन्द्र, श्रीमती सजूं मकानि व दिलीप सिंह कानि आदि टीम ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया।

गंगाशहर पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

Date:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related

महाराष्ट्र में प्रचंड जीत: मुंबई के बीजेपी दफ्तर में लगा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर, चर्चाएं तेज

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में महायुति ने महाविकस अघाड़ी को...